पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी एक स्वर में बोले- आप पर गर्व है टीम इंडिया

World Cup Final: पूरे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. हर किसी को उम्मीद थी कि इस बार विश्व कप भारत में आएगा लेकिन सबको निराशा हाथ लगी. बेशक हम विश्व कप नहीं जीत पाए लेकिन पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी ने भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 20, 2023, 10:48 AM IST
  • आपने देश को गौरवान्वित कियाः पीएम
  • आपने उत्कृष्ट क्रिकेट खेलाः केजरीवाल
पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक सभी एक स्वर में बोले- आप पर गर्व है टीम इंडिया

नई दिल्लीः World Cup Final: पूरे विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. हर किसी को उम्मीद थी कि इस बार विश्व कप भारत में आएगा लेकिन सबको निराशा हाथ लगी. बेशक हम विश्व कप नहीं जीत पाए लेकिन पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी ने भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट की हार के बाद भारतीय टीम की हौसलाअफजाई की तो वहीं विजेता टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी.

आपने देश को गौरवान्वित कियाः पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, 'प्रिय टीम इंडिया, विश्व कप में आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेले और देश को गौरवान्वित किया. हम आज और हमेशा आपके साथ खड़े हैं.' ऑस्ट्रेलिया को बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, 'विश्व कप में शानदार जीत पर ऑस्ट्रेलिया को बधाई! पूरे टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा जिसका समापन शानदार जीत के साथ हुआ. ट्रेविस हेड को आज उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई.'

आपने उत्कृष्ट क्रिकेट खेलाः केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'भारत भले ही ट्रॉफी जीतने से चूक गया हो लेकिन विश्व कप में उनकी यात्रा असाधारण से कम नहीं थी. उन्होंने कड़ा संघर्ष किया, उत्कृष्ट क्रिकेट खेला और हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया. पूरे टूर्नामेंट में देश को गौरवान्वित करने के लिए हमारे लड़कों को बधाई.'

'आपके प्रदर्शन पर हर भारतीय को गर्व'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा, 'टीम ऑस्ट्रेलिया को बधाई. भारत ने अच्छा खेला और दिल जीत लिया. आपकी प्रतिभा और खिलाड़ी की भावना खेल में दिखाई दे रही थी. पूरे विश्‍व कप में आपके उल्लेखनीय प्रदर्शन पर हर एक भारतीय को गर्व है. हम हमेशा आपका उत्साहवर्धन करेंगे और आपकी उपलब्धियों को संजोकर रखेंगे.'

राहुल गांधी ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एकजुटता दिखाते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'टीम इंडिया, आपने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया! जीतें या हारें - हम आपको प्यार करते हैं और हम अगला मैच भी जीतेंगे. विश्‍व कप में शानदार जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को बधाई.'

यह भी पढ़िएः विश्व कप हारने के बाद भावुक रोहित शर्मा बोले- कोई बहाना नहीं बनाना चाहते...

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़