ICC T20 Ranking: शुभमन गिल को जबरदस्त फायदा, देखें ताजा रैंकिंग

आईसीसी ने यह रैंकिंग वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद जारी की जिसे वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीता था. 23 वर्षीय गिल पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो टी20 मैचों में 77 और 9 के स्कोर के बाद 43 स्थान ऊपर पहुंच गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 16, 2023, 09:02 PM IST
  • जानिए किन खिलाड़ियों का नाम है शामिल
  • गिल ने खेली थी कई शानदार पारी
ICC T20 Ranking: शुभमन गिल को जबरदस्त फायदा, देखें ताजा रैंकिंग

नई दिल्लीः टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल बुधवार को जारी ताजा आईसीसी पुरुष टी20 प्लेयर रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 25वें स्थान पर पहुंच गए. आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग जारी की है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की टी20 रैंकिंग में भारी उछाल आया है. उन्होंने 43 स्थानों की छलांग लगाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दर्ज की है.

गिल ने लगाई लंबी छलांग
आईसीसी ने यह रैंकिंग वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद जारी की जिसे वेस्टइंडीज ने 3-2 से जीता था. 23 वर्षीय गिल पांच मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो टी20 मैचों में 77 और 9 के स्कोर के बाद 43 स्थान ऊपर पहुंच गए हैं.

जायसवाल को भी हुआ फायदा
इस फॉर्मेट में उनकी पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 30वां स्थान थी, जो उन्होंने फरवरी में हासिल की थी, जब उन्होंने अहमदाबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाकर टी20 में भारत का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया था. गिल के सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल, जिनके साथ उन्होंने चौथे मैच में 165 रन जोड़े थे, वो 88वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

विंडीज के इस खिलाड़ी को फायदा
इस बीच, वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज बैंडन किंग की 55 गेंदों में नाबाद 85 रन की पारी ने उन्हें पांच पायदान ऊपर उठाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 13वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि काइल मेयर्स (दो पायदान ऊपर 45वें) और शिमरॉन हेटमायर (16 पायदान ऊपर 85वें) भी आगे बढ़ गए हैं. वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव चौथे मैच में दो विकेट लेने के बाद 23 स्थान आगे बढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़