Arijit Singh Best Songs: 2024 में अरिजीत सिंह के इन टॉप 10 गानों ने जीता फैंस का दिल, क्या आपकी प्ले लिस्ट में हैं शामिल

Arijit Singh Birthday: संगीत की दुनिया में अरिजीत सिंह एक ब्रांड बन चुके हैं. 25 अप्रैल 1986 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्मे अरिजीत अपने रोमांटिक और सेड सॉन्ग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. तो आइए इस खास मौके पर आपको 2024 के उनके 10 बेस्ट गानों के बारे में बताते हैं.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Apr 25, 2024, 08:58 AM IST
  • 37वां जन्मदिन मना रहे हैं सिंगर अरिजीत सिंह
  • कई बेहतरीन गानों को दे चुके हैं आवाज
Arijit Singh Best Songs: 2024 में अरिजीत सिंह के इन टॉप 10 गानों ने जीता फैंस का दिल, क्या आपकी प्ले लिस्ट में हैं शामिल

नई दिल्ली:Arijit Singh Birthday: तेरे हवाले कर दिया... फिर और क्या चाहिए...न जाने ऐसे कितने पॉपुलर गाने हैं, जिन्हें अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज के जरिए लोगों तक पहुंचाया है. वह एक ऐसे प्लेबैक सिंगर हैं, जिनकी आवाज की दुनिया कायल है. सिंगर अब तक कई गाने जा चुके हैं. हर फिल्म में अरिजीत सिंह का एक गाना होता ही है. तो आइए इस खास मौके पर आपको उनके 10 बेस्ट गानों के बारे में बताते हैं. जिन्हें आप किसी भी वक्त सुनकर अपना दिन बना सकते हैं.

1- Heeriye

2- Phir aur kya chahiyea

3- Tum kya mile

4- Ruaan-Ruaan

5- O bedardeya

6- O maahi 

7- Tere Hawaale

9- Ve kamleya

10- Main Parwaana

ये भी पढ़ें- Arti Singh sangeet: 'मुझे साजन के घर जाना है...', अपने संगीत पर जमकर नाची होने वाली दुल्हन आरती सिंह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़