तैमूर और जेह ने खान हाउस में अपनी नैनी के लिए शुरू की नई परंपरा, kareena kapoor ने किया खुलासा

Kareena Kapoor: करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली ओटीटी फिल्म जाने जान का प्रमोशन कर रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की. हाल में उन्होंने तैमूर और जेह से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसके बाद हर कोई उनकी तरीफ कर रहा है.

Written by - Manushri Bajpai | Last Updated : Sep 12, 2023, 10:59 AM IST
  • 'जानें जान' का प्रमोशन कर रही हैं करीना कपूर
  • तैमूर-जेह ने शुरू किया खान निवास में नया रिवाज
तैमूर और जेह ने खान हाउस में अपनी नैनी के लिए शुरू की नई परंपरा, kareena kapoor ने किया खुलासा

नई दिल्ली:Kareena Kapoor: करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जाने जां' को लेकर लाइम लाइट में हैं. इसके जरिए वह ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. फिल्मों के साथ-साथ करीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं.इस बीच प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने उन्होंने तैमूर और जेह से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया, जिसके बाद हर कोई उनकी तरीफ कर रहा है.

तैमूर ने नैनी से की रिक्वेस्ट

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान करीना कपूर ने अफने बेटों से जुड़ा किस्सा शेयर किया. एक्ट्रेस ने कहा कि 'पहले तैमूर और जेह की नैनी तभी खाना खाती थीं, जब पूरा परिवार खाता था. बस अंतर यह था कि वह एक अलग डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाती थीं. लेकिन जब मेरे दोनों बच्चों ने यह देखा तो हैरान थे. उन्होंने पूछा नैनी हमारे साथ क्यों नहीं बैठ रहीं? इसके बाद उन्होंने खुद नैनी से परिवार के साथ बैठकर खाना खाने को कहा' 

खान परिवार में शुरू हुई नई परंपरा

बेबो ने आगे बताया, 'तब से और अब तक परिवार में एक नई परंपरा शुरू हो गई है. अब हम सभी एक साथ ही बैठकर खाना खाते हैं.' करीना का कहना है कि 'नैनी हम सबके परिवार की एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, वह हमारे बच्चों का ख्याल रखती हैं. मैं और सैफ उनके भरोसे ही बच्चों को छोड़कर शूटिंग पर जाते हैं.' 

तैमूर के नाम पर हुए हंगामें पर सालों बाद किया रिएक्ट

जब करीना कपूर ने उनके बेटे तैमूर के नाम पर ट्रोलिंग पर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बड़े ही शांत तरीके से जवाब दिया. करीना ने जवाब देते हुए कहा कि तैमूर का मतलब होता है 'आयरन मैन' और उन्हें यह नाम बेहद पसंद है. करीना ने बताया कि सैफ के दोस्त का नाम भी तैमूर था. जिसके बाद सैफ अपने बेटे का नाम भी तैमूर रखना चाहते थे. वहीं ट्रोलिंग ने हमें थोड़ा इफेक्ट किया पर हमने इसका डटकर सामना किया और पीछे नहीं हटे.

इसे भी पढ़ें:  Prachi Desai Birthday: जब बॉयफ्रेंड को सरप्राइज देने अंजान देश पहुंची थीं प्राची देसाई, टूट गया था एक्ट्रेस का दिल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़