UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: संभल में सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें किन सीटों पर कितना हुआ मतदान

UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश की 10 बड़ी सीटों पर आज मंगलवार सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. राज्य की कुल 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें शामिल है. 

Written by - Ansh Raj | Last Updated : May 7, 2024, 09:01 PM IST
UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: संभल में सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें किन सीटों पर कितना हुआ मतदान
Live Blog

UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: यूपी में आज यानी कि मंगलवार को तीसरे चरण एक लिए मतदान होने और सुबह 7 बजे से 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.  इन सीटों में 100 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. तीसरे चरण का चुनाव दिलचस्प है क्योंकि यहां पर मुलायम सिंह यादव परिवार के तीन सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं डिंपल यादव के सामने जयवीर सिंह मैदान में हैं. अक्षय यादव और आदित्य यादव भी मैदान मिें हैं. 11 बजे तक यूपी में 26 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. 

यूपी लोकसभा चुनाव 2024 फेस-3 लाइव वोटिंग के सभी बड़े और छोटे अपडेट के लिए ZeeBharat के साथ जुड़े रहें

7 May, 2024

  • 20:58 PM

    यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक 57.34% मतदान आगरा 53.99प्रतिशत आंवला 57.08प्रतिशत बदायूं 54.05 प्रतिशत बरेली 57.88 प्रतिशत फतेहपुर सीकरी 57.09प्रतिशत फिरोजाबाद 58.22 प्रतिशत हाथरस 55.36 प्रतिशत मैनपुरी 58.59 प्रतिशत संभल 62.81%

     

  • 15:28 PM

    3 बजे तक यूपी में 38.12 प्रतिशत मतदान 
    Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: 3 बजे तक यूपी में 38.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. 
    आगरा -36.89 प्रतिशत
    संभल- 42.97 प्रतिशत
    मैनपुरी- 38.32 प्रतिशत 
    जलेसर -42.89 फीसदी 
    आगरा कैंट - 33.47 फीसदी 

  • 12:18 PM

    रामगोपाल यादव के विवादित बयान के बचाव में डिंपल यादव
    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव द्वारा राम मंदिर पर दिए गए विवादित बयान पर अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा है कि जो राम को मानता है वह सबका सम्मान करेगा, सबको न्याय देने की बात करेगा. उन्होंने कहा कि राम के नाम पर वोट मांगना पूरी तरह गलत है.

  • 12:10 PM

    लालू के आरक्षण वाले बयान पर योगी का पलटवार
    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव  के 'मुस्लिमों को आरक्षण मिलना चाहिए' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पीएम मोदी कह रहे हैं कि INDI गठबंधन से जुड़े हुए दल ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण पर सेंध लगाने का काम कर रहे हैं. इनका घोषणापत्र इस बात का प्रमाण है. कांग्रेस, सपा,आरजेटी को जब भी मौका मिलेगा ये अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति के आरक्षण में सेंध लगाकर इन्हें जबरन अल्पसंख्यकों को देने का प्रयास करेंगे."

  • 12:01 PM

    उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 26.12 प्रतिशत मतदान 
    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हाई-प्रोफाइल मैनपुरी सहित उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक औसतन 26.12 प्रतिशत वोट पड़े.संभल में 29.55 फीसद, हाथरस में 26.05, आगरा में 25.87, फतेहपुर सीकरी में 27.63, फिरोजाबाद में 24.42, मैनपुरी में 25.13, एटा में 27.17, बदायूं में 26.02, आंवला में 25.98 और बरेली में 23.60 प्रतिशत वोट पड़े.

  • 11:50 AM

    अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: सैफई में समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अखिलेश यादव ने कहा, "हमें उम्मीद है कि चुनाव आयोग जो-जो शिकायतें आ रही हैं उस पर कार्रवाई करेगा. कई जगहों पर सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता बूथ पर कब्जा करना चाहते हैं.…

  • 11:14 AM

    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: 11 बजे तक यूपी में 26.12 मतदान हुआ है.

  • 11:08 AM

    सीएम योगी, अखिलेश और मायावती की अपील
    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मंगलवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है. इन 10 सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार शामिल हैं. वोटिंग शुरू होते ही सीएम योगी, सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने लोगों से वोट डालने की अपील की है.

  • 11:06 AM
  • 11:00 AM

    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: मैनपुरी से मौजूदा सांसद और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, "बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है. भाजपा में नीति और नीयत की खोंट है. आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है. ये लड़ाई राजनीतिक विचारधारा की है."

  • 10:17 AM

    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: मैनपुरी के सहन मतदान केंद्र पर विवाद

    Mainpuri Lok Sabha: थाना कुर्रा के गांव सहन में सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपाइयों पर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है, जिसके बाद वहां पर विवाद हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आला अध्जिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया. वहीं मतदान केंद्र के नजदीक किसी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से न जाने की कड़ी हिदायत दी है. 

  • 09:56 AM

    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: जानें कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग?

    यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक यूपी के फिरोजाबाद में 13 प्रतिशत मतदान हुए हैं. मैनपुरी और बदायूं में 12 प्रतिशत, तो वहीं संभल में 14.71 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसके अलावा कासगंज लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक 12.85 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 

  • 09:36 AM

    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: सुबह 9 बजे तक वोटिंग 
    यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग जारी है. सुबह 9 बजे तक यूपी में 11.13 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 

  • 09:14 AM

    UP Lok Sabha Chunav 2024 Live Voting: एटा में मतदाताओं में जोश, आगरा डीएम ने भी डाला वोट 
    फिरोजाबाद लोकसभा के लिए हो रहे मतदान में एक ओर लोग जहां अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग की तरफ से लगाए गए सेल्फी प्वांट पर फोटो खिंचवाकर उत्साहित भी हो रहे हैं. वहीं आगरा के जिलाधिकारी ने अपनी पत्नी संग वोट डाला है.

  • 08:48 AM

    UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: बरेली में ईवीएम मशीन हुई खराब 

    बरेली के तिलक इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 85 ईवीएम मशीन खराब हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक यह मशीन सिर्फ 41 वोट पड़ने के बाद ही कह्राब हो गई है.  इस वजह से कुछ करीब एक घंटा मतदान प्रभावित हुआ और वोटर वापस लौट गए हैं. वहीं अब स्थिति सामान्य है और मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है.

  • 08:28 AM

    UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: देरी से शुरू हुई वोटिंग 
    फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के गांव महुअर में बूथ संख्या 355 पर ईवीएम में खराबी आ गई। इस वजह से यहां आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हो सका.

  • 07:50 AM

    UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live:  मायावती ने किया ट्वीट 
    देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा आमचुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में पहले की तरह आज भी ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प को नहीं भूलना है और अपने वोट की हर प्रकार से रक्षा करते हुए मतदान ज़रूर करके अपना भविष्य खुद संवारने का यह लोकतांत्रिक अवसर कतई नहीं गंवाना है.
     

  • 07:34 AM

    UP Lok Sabha Election Phase 3 Voting Live: सीएम योगी ने किया ट्वीट 

  • 07:13 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था के बीच होगी वोटिंग, इतने EVM होंगे इस्तेमाल 

    तीसरे चरण में 25819 ईवीएम इस्तेमाल होंगे. लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है. 370 आदर्श पोलिंग स्टेशन बनाए गए है. बता दें कि वोटर इनफोर्शन स्लिप पहुंचा दी गई है. वहीं 27 अक्टूबर से 4 मई तक 12 लाख एपिक कार्ड्स का वितरण कराया गया है. 

  • 06:21 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: शुरू हुआ वोटिंग का सिलसिला, बूथ पर पहुंच रहे मतदाता 

    उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर आज वोटिंग शुरू हो गई है. इसी क्रम में फिरोजाबाद में वोटिंग बूथ पर मतदाता वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि यहां पर समाजवादी पार्टी से अक्षय यादव, भाजपा से ठाकुर विश्वदीप सिंह और बसपा से चौधरी बशीर चुनाव लड़ रहे हैं.

  • 06:07 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: यादव परिवार के कई प्रत्याशियों की 'परीक्षा'

    इसके अलावा राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद सीट से फिर से मैदान में हैं. आदित्य यादव सपा का गढ़ मानी जाने बदायूं लोकसभा सीट से अपने चुनावी करियर की शुरुआत कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता रहे कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह एटा से ‘हैट्रिक’ बनाने की उम्मीद कर रहे हैं.

  • 06:06 AM

    Lok Sabha Chunav 2024 Phase 3 Live: यूपी की दस अहम सीटों पर होगी वोटिंग, मैनपुरी से डिंपल हैं प्रत्याशी

    तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली संसदीय सीट पर वोटिंग होगी. इस चरण में पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी लोकसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिये प्रयास कर रही हैं. 

ट्रेंडिंग न्यूज़