Pakistan: टैक्स रिटर्न फाइल न करने वालों को मिलेगी ‘सजा’, 5 लाख से ज्यादा लोगों के सिम होंगे ब्लॉक
Advertisement
trendingNow12231223

Pakistan: टैक्स रिटर्न फाइल न करने वालों को मिलेगी ‘सजा’, 5 लाख से ज्यादा लोगों के सिम होंगे ब्लॉक

Pakistan News: फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) ने एक इनकम टैक्स जनरल ऑर्डर (ITGO) में कहा कि 2023 के लिए अपना टैक्स रिटर्न दाखिल करने में नाकाम रहे 506,671 व्यक्तियों के मोबाइल सिम ब्लॉक रहेंगे.

Pakistan: टैक्स रिटर्न फाइल न करने वालों को मिलेगी ‘सजा’, 5 लाख से ज्यादा लोगों के सिम होंगे ब्लॉक

Pakistan News: पाकिस्तानी अधिकारियों ने टैक्स रिटर्न न करन वाले करीब पांच लाख से अधिक कर बकाएदारों के मोबाइल फोन सिम कार्ड ब्लॉक करने का फैसला किया है.  फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू (FBR) ने एक इनकम टैक्स जनरल ऑर्डर (ITGO) में कहा कि 2023 के लिए अपना टैक्स रिटर्न दाखिल करने में नाकाम रहे 506,671 व्यक्तियों के मोबाइल सिम ब्लॉक रहेंगे. यह सिम एफबीआर या अंतर्देशीय रेवेन्यू कमिश्नर द्वारा बहाल किए जाने तक ब्लॉक रहेंगे.

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, FBR ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) और सभी टेलीकॉम प्रॉवाइडर को अपने-अपने सिम को ब्लॉक करने और 15 मई तक अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने करने का आदेश दिया.

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि एफबीआर ने 2.4 मिलियन संभावित करदाताओं की पहचान की जो टैक्स रोल में मौजूद नहीं थे. इन व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए. बाद में एफबीआर ने एक मानदंड के आधार पर सिम ब्लॉक करने के लिए 2.4 मिलियन में से 0.5 मिलियन से अधिक लोगों को चयन किया.

क्या कहते हैं आंकड़ें ?
एक्टिव टेक्सपेयर लिस्ट (एटीएल) के अनुसार, एफबीआर को 1 मार्च 2024 तक 4.2 मिलियन टैक्सपेयर प्राप्त हुए, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 3.8 मिलियन रिटर्न हासिल हुए थे. इस अवधि के दौरान आंकड़े में थोड़ी बढ़ोतरी दिखाती है. टैक्स ईयर 2022 में, FBR को कुल 5.9 मिलियन टैक्स रिटर्न हासिल हुए.

कैसे दोबारा शुरू होंगे सिम
एफबीआर अधिकारी के अनुसार, 2023 के लिए टैक्स रिटर्न दाखिल करने वाले व्यक्तियों के सिम ऑटोमैटिक रूप से बहाल हो जाएंगे. प्रत्येक सोमवार को, एफबीआर अपनी एटीएल लिस्टिंग को अपडेट करता है.

हर मंगलवार को, एटीएल लिस्ट में आने वाले व्यक्तियों के नाम की पहचान की जाएगी और बहाली के लिए पीटीए और टेलीकॉम कंपनियों को सूचित किया जाएगा.

अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि बहाली की कोई अलग प्रक्रिया नहीं होगी और पूरी प्रक्रिया ऑटोमैटिक रूप से पूरी हो जाएगी.

(इनपुट - एजेंसी)

Trending news