पृथ्वी पर आ रही आफत, NOAA ने की खतरनाक तूफान की भविष्यवाणी, धरती का क्या होगा?
Advertisement
trendingNow12242898

पृथ्वी पर आ रही आफत, NOAA ने की खतरनाक तूफान की भविष्यवाणी, धरती का क्या होगा?

Geomagnetic Storm :  पृथ्वी के लिए एक बड़ी चेतावनी वैज्ञानिकों ने दी है. अंतरिक्ष से पृथ्वी पर बड़ी आफत आ सकती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि एक शक्तिशाली सौर तूफान पृथ्वी से टकरा सकता है.

geomagnetic storm

America : अमेरिका की एक प्रमुख वैज्ञानिक एजेंसी ने भू-चुंबकीय तूफान (Geomagnetic storm) की चेतावनी दी है. कहा जा रहा है, कि दो दशकों में यह पहली ऐसी चेतावनी है जो पृथ्वी पर कई इलेक्ट्रॉनिक प्रणालियों को प्रभावित कर सकती है. 
अमेरिका की नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने यह अलर्ट तब जारी किया है, जब उसे बाहरी अंतरिक्ष में एक शक्तिशाली सौर तूफान के बारे में पता चला. इस चेतावनी ने पावर ग्रिड, संचार नेटवर्क और सैटेलाइट समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में जोखिम बताया है.

 

पूरे हफ्ते बनी रह सकती है तूफान की स्थिति

अमेरिकी एजेंसी ने बताया कि सौर तूफान से जीपीएस जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी खराब हो सकते हैं. NOAA का अंतरिक्ष मौसम पूर्वानुमान केंद्र (SWPC) का एक डिवीजन 8 मई से शुरू हुआ. बता दें, कि  SWPC ने एक बयान में कहा कि अंतरिक्ष मौसम पूर्वानुमान कर्ताओं ने गंभीर भू-चुंबकीय तूफान वॉच जारी किया है. कहा जा रहा है, कि सौर विस्फोट की वजह से भू-चुंबकीय तूफान की स्थिति पूरे हफ्ते बनी रह सकती है.

 

सूर्य से निकला तूफान

बता दें, कि 8 मई के बाद से कई सौर ज्वालाएं और कोरोनल मास इजेक्शन यानी (CME) देखे गए थे, जिससे NOAA के SWPC ने सतर्कता बढ़ा दी थी. सूर्य बेहद विशाल है और इसपर कई धब्बे भी हैं, जिन्हें सनस्पॉट कहा जाता है. बयान में कहा गया कि बुधवार ( 8 मई ) सुबह 5 बजे सनस्पॉट से कई मजबूत सौर ज्वालाएं निकली हैं. कम से कम पांच ज्वालाएं CME थीं, जो पृथ्वी की ओर आती हुई दिखीं. सूर्य से निकलने वाले तूफानों से पृथ्वी को खतरा न हो, इसके लिए निगरानी की जा रही है.

 

पृथ्वी पर दिखेगा प्रभाव ?

हमारे ग्रह की ओर आने वाले ये भू-चुंबकीय तूफान (Geomagnetic storm) पृथ्वी की कक्षा और ग्रह की सतह पर बुनियादी ढांचे के लिए जोखिम पैदा करते हैं. NOAA की चेतावनी में कहा गया है कि यह नेविगेशन, रेडियो और सैटेलाइट संचालन को प्रभावित कर सकता है.

इसके अलावा इंटरनेट आउटेज के बारे में भी चिंताए हैं, एजेंसी ने कहा कि CME सूर्य के कोरोना से प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र का विस्फोट है. जब वे पृथ्वी से टकराते हैं तो भू-चुंबकीय तूफान पैदा करते हैं. 

Trending news