US: अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने मुस्लिम छात्रा का भाषण किया कैंसिल, स्टूडेंट ने उठाए फैसले पर सवाल
Advertisement
trendingNow12208215

US: अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने मुस्लिम छात्रा का भाषण किया कैंसिल, स्टूडेंट ने उठाए फैसले पर सवाल

US News:  यूएससी प्रोवोस्ट एंड्रयू गुज़मैन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अगले महीने के ग्रेजुएशन समारोह में पारंपरिक समापन भाषण को खत्म करने के निर्णय का ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से कोई लेना-देना नहीं है.’

US: अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने मुस्लिम छात्रा का भाषण किया कैंसिल, स्टूडेंट ने उठाए फैसले पर सवाल

University of Southern California:  दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी (University of Southern California) ने मध्य पूर्व में जारी संघर्ष (Middle East Conflict) के चलते सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए,  एक मुस्लिम छात्रा के समापन भाषण को रद्द कर दिया. छात्रा ने कहा कि फिलिस्तीन विरोधी नफरत के चलते उसे चुप कराया जा रहा है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक यूएससी प्रोवोस्ट एंड्रयू गुज़मैन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि अगले महीने के ग्रेजुएशन समारोह में पारंपरिक समापन भाषण को खत्म करने के निर्णय का ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से कोई लेना-देना नहीं है.’ इसका उद्देश्य केवल परिसर की सुरक्षा की रक्षा करना था.

वेलेडिक्टोरियन, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग प्रमुख असना तबस्सुम ने अपने बयान में विश्वविद्यालय के तर्क को चुनौती देते हुए सवाल उठाया, ‘क्या यूएससी ने मेरे भाषण को रद्द करने का फैसला पूरी तरह से सुरक्षा के आधार पर लिया है.’

तबस्सुम ने उठाए सवाल
हालांकि गुज़मैन के बयान में तबस्सुम का नाम नहीं लिया गया, न ही इसमें किसी विशेष खतरे का विवरण दिया गया है. उन्होंने लिखा, ‘सोशल मीडिया और मध्य पूर्व में चल रहे संघर्ष के कारण भावनाओं की तीव्रता बढ़ गई है, जिसमें यूएससी के बाहर की कई आवाजें भी शामिल हो गई हैं और सुरक्षा और व्यवधान से संबंधित पर्याप्त जोखिम पैदा करने के बिंदु तक बढ़ गई हैं.’

रिपोर्ट के मुताबिक सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों और सिविल राइट्स एक्टिविट्स ने अमेरिका में मुसलमानों, यहूदियों, अरबों और फिलिस्तीनियों के खिलाफ हेट क्राइम में बढ़ोतरी का दावा करते हैं. 7 अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद से इज़राइल-गाजा युद्ध से संबंधित कॉलेज परिसरों में तनाव बढ़ गया है.

यूनिवर्सिटी ने सुरक्षा विवरण साझा नहीं किया
खुद को ‘पहली पीढ़ी की दक्षिण एशियाई-अमेरिकी मुस्लिम’ बताने वाली तबस्सुम ने दावा किया कि यूएससी अधिकारियों ने 14 अप्रैल की बैठक में उसके साथ यूनिवर्सिटी के सुरक्षा मूल्यांकन का विवरण साझा करने से इनकार कर दिया.

तबस्सुम ने कहा कि उन्हें यह भी बताया गया था कि यूएससी के पास ‘मेरे समापन भाषण के लिए उचित सुरक्षा व्यवस्था करने" की क्षमता है, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

यूएससी, डर पैदा कर रही है
तबस्सुम ने आरोप लगाया कि यूएससी, ‘डर पैदा कर रही है और नफरत को बढ़ावा दे रही है.’ उन्होंने कहा कि यह ‘मुस्लिम विरोधी और फिलिस्तीन विरोधी आवाजों’ द्वारा निर्देशित किया जा रहा है. मुझे निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि ‘सभी के लिए मानवाधिकार’ में मेरा अटल विश्वास है.’

न तो तबस्सुम और न ही यूएससी ने इज़राइल-गाजा युद्ध का स्पष्ट उल्लेख किया.

यूएससी के अनुसार, तबस्सुम को लगभग 100 आवेदकों में से समापन भाषण के लिए चुना गया था.

 

TAGS

Trending news