इन 8 ठंडी जगहों पर बिताएं मई-जून की छुट्टियां, तपती गर्मी से मिलेगी राहत

गर्मियों की छुट्टियां

मई-जून आते ही बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां पड़नी शुरू हो जाती हैं.

ट्रिप

ऐसे में आप भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए इन ठंडी जगहों पर अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

गंगटोक

गंगटोत सिक्किम की राजधानी है. ये जगह सालभर सर्द हवाओं से घिरी रहती है. गर्मी में यहां जाने का अलग ही मजा है.

कुर्ग

कर्नाटक राज्य में स्थित कुर्ग अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है. अप्रेल-मई में इस जगह का तपमान 15-20 डिग्री ही रहता है.

मुन्नार

केरल में बसी ये खूबसूरत जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां पर फैले चाय का बगान हर साल सैकड़ों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

रानीखेत

प्रकृति प्रेमियों के लिए उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बसी ये जगह भी एकदम बेस्ट है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो गर्मी से राहत पाना चाहते हैं.

लेह

भीषण गर्मी में अगर आप सर्दी का मजा लेना चाहते हैं तो लेह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. लद्दाख में बसा ये क्षेत्र शांत और सुंदर वातावरण के लिए सैलानियों की पहली पसंद है.

शिल़ॉन्ग

मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. अगर आप गर्मियों में सर्दी का एहसास लेना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं.

मोशाबरा

हिमाचल प्रदेश के शिमला से 11km की दूरी पर स्थित ये जगह भी बेहद खूबसूरत है. यहां पर एडवेंचर स्पोर्ट्स और ठहरने के लिए बेहद खूबसूरत जगहें हैं.

पचमढ़ी

मध्य प्रदेश के पचमढ़ी को राज्य की सबसे ठंडी जगहों में से एक माना जाता है. ये जगह अपने ऊंचे पहाड़, गुफाओं और जंगल के लिए जाना जाता है.