शक्ल से भोली और दिमाग से तेज होती हैं ये लड़कियां, जानें इनकी जन्म तारीख

मूलांक का विशेष महत्व

अंक ज्योतिष में मूलांक का विशेष महत्व होता है, माना जाता है कि मूलांक के जरिये किसी का भी व्यक्तित्व पता चल जता है.

ये लड़कियां

आकं ज्योतिष की मानें तो मूलांक 5 वाली लड़कियां शक्ल से भोली और दिमाग से तेज होती हैं.

मूलांक 5 किसका

जो लड़कियां किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को जन्मी हैं, उनका मूलांक 5 होता है.

बुध ग्रह स्वामी

मूलांक 5 के स्वामी बुध ग्रह हैं. वे ज्ञान और बुद्धि के प्रतीक माने जाते हैं.

बुद्धिमान

मूलांक की लड़कियों का बुद्धिमान होना स्वभाविक है, क्योंकि स्वामी ग्रह ही बुध हैं.

हंसमुख

ये लड़कियां दिखने में आकर्षक होती हैं. साथ ही इनका हंसमुख व्यवहार होता है.

मित्रता निभाती हैं

मूलांक 5 वाली लड़कियों के कई मित्र होते हैं. ये मित्रता निभाने में कभी पीछे नहीं हटती हैं.

पढ़ाई में टॉपर

मूलांक 5 वाली लड़कियां पढ़ाई में भी होशियार होती हैं. ये क्लास के टॉपर्स में से एक होती हैं.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है.