कौन हैं मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोज, भरी दुपहरिया में किया 'ताज' का दीदार

मिस यूनिवर्स 2023 शेन्निस पलासियोस ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंची.

शेन्निस पलासियोस करीब घंटाभर ताजमहल में रुकीं.

कड़ी सुरक्षा के बीच मिस यूनिवर्स ने ताज की बेपनाह खूबसूरती को निहारा.

ताज के संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि उनके साथ पर्यटन पुलिस और थाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में रही. जब उन्होंने मुख्य गेट से प्रवेश किया तो पर्यटकों की भीड़ उन्हें देखने कि लिए जुट गई. फैंस उनके साथ सेल्फी लेने को बेकरार दिखे.

निकारागुआ की पहली महिला जो बनी मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स ने ताज की खूबसूरती के साथ उसके इतिहास को भी जाना. वो ताज की खूबसूरती में खो गईं और अपने फोन से ताज के साथ सेल्फी लेने लगीं. शेन्निस पलासियोज इससे पहले भी वह कई सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं.

इन चेहरों ने खींचा था ध्यान

मिस यूनिवर्स 2023 में शामिल इन सभी प्रतिभागियों ने कड़ी स्पर्धा के बाद वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

इन सभी ने अपने-अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. शेन्निस पलासियोस के विजेता बनने के बाद इन लोगों ने भी उन्हें बधाई दी थी.

VIEW ALL

Read Next Story