बम की तरह फटेगा सीलिंग फैन! न करें ये गलतियां

मेंटेनेंस की जरूरत

अगर आप सीलिंग फैन की मेंटेनेंस नहीं रखते हैं तो गर्मी में परेशानी हो सकती है और ब्लास्ट हो सकता है.

सही रखें फिटिंग

सीलिंग फैन को अच्छे से इंस्टॉल करें. अगर ठीक से नहीं होगा तो गिर सकता है या फिर लटक सकता है.

ब्लेड का खराब होना

सीलिंग फैन की ब्लेड सीधी होनी चाहिए. अगर जरा भी मुड़ी हुई है तो टूट या गिर सकता है.

गियरबॉक्स का खराब होना

फैन का चलाने का काम गियरबॉक्स करता है. अगर वो खराब है तो फैन फट सकता है.

मोटर का खराब होना

फैन का शक्ति देने का काम मोटर करती है. अगर खराब है तो फट सकता है.

वायर का खराब होना

वायर के जरिए ही फैन में बिजली पहुंचती है. अगर खराब है तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है.

वाइब्रेशन एब्जॉर्बेंट

वाइब्रेशन एब्जॉर्बेंट फैन की वाइब्रेशन से बचाता है. अगर यह खराब है तो फैन ज्यादा वाइब्रेट करने लगेगा और फट सकता है.

रखें खुले में

फैन को बीच में रखें और इसमें कुछ टकराए नहीं. अगर फैन टकराता है तो ब्लास्ट हो सकता है.

खराब मौसम से बचकर

पंखे को खराब मौसम में खुला न छोड़ें. नमी से डैमेज हो सकता है.

क्वालिटी खराब न हो

अगर सीलिंग फैन अच्छी कंपनी का ना है तो पॉसिबिलिटी है कि ब्लास्ट हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story