तोता हो या पेंगुइन, हर पक्षी असल में डायनासोर है

आपका मिट्ठू तोता हो या अंटार्कटिका में रहने वाली पेंगुइन्स, सारे पक्षी असल में डायनासोर हैं.

चौंकिए मत. यह एकदम सच है. Reuters के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने इस तथ्य की पुष्टि कर दी है.

वैज्ञानिकों ने आर्कियोप्टेरिक्स (Archaeopteryx) नाम के डायनासोर का जीवाश्म खोजा है.

पक्षी जैसी खासियतें

रिसर्च में पता चला कि आर्कियोप्टेरिक्स के पंख, खोखली हड्डियां, पंजे वाले पंख, पचास दांत और एक लंबी हड्डीदार पूंछ थी.

पक्षी-डायनासोर

यह आर्कियोप्टेरिक्स को सबसे पुराना ज्ञात डायनासोर बनाता है जो एक पक्षी के तौर भी गिना जा सकता है.

तबाही में बचे

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पक्षी ही डायनासोरों का एकमात्र समूह है जो उस एस्टेरॉयड से बच गए जिसने लगभग 66 मिलियन वर्ष पहले पृथ्वी से उनको मिटा दिया था.

दुनिया भर में अब तक आर्कियोप्टेरिक्स के सिर्फ एक दर्जन से ज्यादा नमूने ही पाए गए हैं. 

VIEW ALL

Read Next Story