GK Quiz: हाइट बढ़ाने में कौन सा हार्मोन मदद करता है

हम में से काफी लोग ऐसा सोचते हैं हमारी हाइट थोड़ी और ज्यादा होती तो अच्छा होता

अच्छी हाइट से इंसान की पर्सनालिटी बेहतर नजर आ सकती है

सेना से लेकर पुलिस तक की भर्ती में ज्यादा हाइट डिमांड की जाती

बास्केटबॉल जैसे स्पोर्ट्स के लिए भी अच्छी हाइट डिमांड की जाती है

लेकिन क्या आ जानते हैं कि कौन सा हार्मोन हमारी हाइट बढ़ाने में मदद करता है?

'क्लीवलैंड क्लीनिक' के मुताबिक 'ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन' यानी HGH हाइट बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होता है

इस हार्मोन की मदद से बच्चों की ग्रोथ, नॉर्मल बॉडी स्ट्रक्चर और मेटाबॉलिक एक्टिविटीज में मदद मिलती है

हालांकि एक बार हाइट पूरी तरह बढ़ जाए तब भी हमें 'ह्यूमन ग्रोथ हार्मोन' की जरूरत पड़ती है

HGH की मदद से ब्लड शुगर लेवल भी मेंटेन किया जा सकता है

VIEW ALL

Read Next Story