डायबिटीज से बचने के लिए HbA1c का लेवल क्या होना चाहिए?

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका पुख्ता इलाज अब तक ईजाद नहीं हुआ है

डायबिटीज से बचकर

इसलिए आप जहां तक हो सके, डायबिटीज को अपने पास आने न दें

कैसे बचें?

मधुमेह से बचने के लिए HbA1c का लेवल नॉर्मल रखना चाहिए

क्या है HbA1c?

HbA1c एक तरह का ब्लड टेस्ट है जो पिछले 3 महीनों में आपके एवरेज ब्लड शुगर लेवल बताता है

हालांकि ये जांच कोई भी करा सकता है, लेकिन मोटे लोगों को खासकर HbA1c टेस्ट कराना चाहिए

नॉर्मल लेवल

HbA1c टेस्ट का रिजल्ट अगर 5.7% से नीचे है तो ये नॉर्मल माना जाता है, आपको घबराने की जरूरत नहीं

प्रीडायबिटीज

HbA1c टेस्ट का रिजल्ट अगर 6.4 है तो ये प्रीडायबिटीज के लक्षण को बताता है

डायबिटीज

HbA1c टेस्ट का रिजल्ट अगर 6.5 पहुंच गया है तो ये डायबिटीज का इशारा है

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story