क्या है मेट गाला? क्यों अजीबोगरीब कपड़े पहनती हैं हसीनाएं

तस्वीरें

मेट गाला 2024 से अब तक आप आलिया भट्ट, नताशा पूनावाला से लेकर ईशा अंबानी की तस्वीरें देख चुके होंगे.

कहां होता है मेट गाला

न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ये ग्लोबल इवेंट हो रहा है. जहां दुनियाभर की हस्तियों ने शिरकत की. कुछ तो बहुत ही अजीबोगरीब कपड़े भी पहनकर आए.

ट्रोल भी हुईं

हर साल मेट गाला इसीलिए ही सुर्खियां बटोरता है क्योंकि कुछ सेलेब्स बहुत ही वियर्ड कपड़े पहनकर आते हैं. याद कीजिए प्रियंका और निक की वो तस्वीर, जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था.

क्या है मेट गाला

न्यूयॉर्क का मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट को शॉर्ट में Met कहते हैं. इसकी शुरुआत 1946 में हुई.

मेट गाला 2024 की थीम

मेट गाला 2024 की थीम 'Sleeping Beauties: Reawakening Fashion' है. जबकि सेलेब्स के स्टाइल की थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' है. हर साल थीम अलग होती है. उसी हिसाब से सेलेब्स अपने आउटफिट को चुनते हैं.

मेट गाला की टिकट

मेट गाला की टिकट 62 लाख रुपये की होती है. जबकि एक टेबल सिस्टम भी होता है. जिसका खर्चा 2 करोड़ 92 लाख रुपये होता है.

क्यों महत्वपूर्ण है ये इवेंट

मेट गाला फैशन की दुनिया में सबसे बड़ा इवेंट माना जाता है. अगर आप एक बार यहां तक पहुंच जाए तो दुनिया की नजर से भी आपका आउटफिट, ब्रांड या स्टाइल अनदेखा नहीं रहता.

मेट गाला की अहमियत

मेट गाला ही वो इवेंट हैं जो कपड़ों की अहमियत को दिखाता है. कैसे कपड़े हमारी सभ्यता, इतिहास और समाज को समझाने में मदद करता है.

क्यों अजीबोगरीब कपड़े

अब सबसे अलग दिखने और लोगों की आंखों में तुरंत उतरने के लिए मेट गाला में लोग अजीबोगरीब कपड़े पहनते हैं.

पहली एक्ट्रेस जो मेट गाला पहुंचीं

वैसे तो मेट गाला की शुरुआत साल 1948 में हुई थी लेकिन भारत की हसीनाओं ने साल 2017 से जगह बनाई. दीपिका पादुकोण और प्रियंका ने सबसे पहले इस ग्लोबल इवेंट में डेब्यू किया था.

VIEW ALL

Read Next Story