चेवेल्ला की चकल्लस

देश की उस लोकसभा सीट के बारे में आप जानते हैं, जहां से कई अरबपति चुनाव लड़ रहे हैं.

धनकुबेरों की सीट

जी हां, तेलंगाना की यह लोकसभा सीट है चेवेल्ला. देश में यह लोकसभा धनकुबेरों के कारण चर्चा में है.

एक्ट्रेस भी मैदान में

आज रईसों की इस सीट समेत पूरे तेलंगाना में वोट डाले जा रहे हैं. एक्ट्रेस Sahithi Dasari भी चेवेल्ला से निर्दलीय लड़ रही हैं.

तीन रईस

यहां तीन प्रमुख उम्मीदवारों की कुल संपत्ति 5000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

BJP के अमीर कैंडिडेट

भाजपा के उम्मीदवार कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी के पास 4568 करोड़ रुपये की पारिवारिक संपत्ति है.

तेलंगाना में सबसे अमीर

विश्वेश्वर तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर सभी कैंडिडेट्स में अमीर हैं.

कांग्रेस के रईस

कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत रेड्डी की संपत्ति 435 करोड़ रुपये की है.

BRS के कसानी भी कम नहीं

BRS से कसानी ज्ञानेश्वर मैदान में हैं. उनकी संपत्ति 228 करोड़ की है.

VIEW ALL

Read Next Story