कार के ब्रेक फेल होने पर ऐसे बचाएं जान, ये टिप्स आएंगी काम

ब्रेक फेल

ड्राइविंग करते समय अचानक कार के ब्रेक फेल होना बहुत ही भयानक एक्सपीरियंस हो सकता है. इससे बड़ा हादसा भी हो सकता है, जिससे जान जोखिम में पड़ सकती है.

टिप्स

ऐसी स्थिति में घबराना लाजमी है लेकिन याद रखें कि शांत रहकर आप बड़ी दुर्घटना से बच सकते हैं क्योंकि इससे आप बेहतर तरीके से सोचकर एक्ट कर सकते हैं. चलिए, कुछ टिप्स बताते हैं.

शांत रहें

सबसे पहले, घबराएं नहीं. शांत रहना और स्थिति का आकलन करना महत्वपूर्ण है. डरने से आप गलतियां कर सकते हैं, जो और भी खतरनाक हो सकती हैं.

हॉर्न बजाएं

आसपास के लोगों को सचेत करने के लिए हॉर्न बजाएं. इससे जो लोग आपके पीछे या आसपास गाड़ी चला रहे हैं या सड़क पर मौजूद हैं, वह सावधान हो जाएंगे और आपसे दूरी बना लेंगे.

इंजन ब्रेकिंग

इस स्थिति में इंजन ब्रेकिंग आपके काम आ सकती है. धीरे-धीरे गियर छोटा करते जाएं. इससे इंजन ब्रेकिंग होगी और आपकी कार की स्पीड कम होती जाएगी.

इमरजेंसी ब्रेक

इसके बाद जब आपकी स्पीड कम हो जाए और आपको लगे कि अब इमरजेंसी ब्रेक इस्तेमाल कर सकते हैं, तो हैंडब्रेक लगाए. हैंडब्रेक को धीरे-धीरे खींचें क्योंकि तेज खींचने से परेशानी हो सकती है.

साइड रोड या खाली जगह

अगर संभव हो तो धीरे-धीरे गाड़ी को किसी साइड रोड या खाली जगह पर ले जाएं और वहां रोकने की कोशिश करें. इससे किसी अन्य को नुकसान पहुंचने की संभावना कम होगी.

रेत या मिट्टी

आसपास रेत या मिट्टी का कोई ढेर देखकर कार को उसपर चढ़ा सकते हैं. ऐसे में कार के पहिए रेत में अंदर जाने से कार रुक सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story