TMKOC: वेकेशन इन्जॉय कर रहीं अंजलि भाभी ने पूल से शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें, देख मेहता साहब का खुला रह जाएगा मुंह
Advertisement
trendingNow11752558

TMKOC: वेकेशन इन्जॉय कर रहीं अंजलि भाभी ने पूल से शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें, देख मेहता साहब का खुला रह जाएगा मुंह

Sunayana Fozdar Vacation: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजलि भाभी इन दिनों बाली में वेकेशन पर हैं जहां वो खुलकर इन्जॉय कर रही हैं और अब उन्होंने कुछ खास तस्वीरें भी शेयर की हैं.

TMKOC: वेकेशन इन्जॉय कर रहीं अंजलि भाभी ने पूल से शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें, देख मेहता साहब का खुला रह जाएगा मुंह

Sunayana Fozdar TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अंजलि भाभी के किरदार में नजर आने वाली सुनैना फौजदार(Sunayana Fozdar) इन दिनों मेहता साहब को छोड़ बाली में वेकेशन इन्जॉय कर रही हैं. जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपने शानदार हॉलीडे की झलक दिखाई है. इस दौरान एक तस्वीर पर आकर हर किसी की नजरें टिक गई हैं और वो तस्वीर पूल में लुत्फ उठातीं सुनैना की. 

बाली में कर रहीं इन्जॉय
अगर सुनैना की इंस्टाग्राम की बात माने तो इस वक्त वो बाली में हैं जहां वो खुलकर अपने हॉलीडे को इन्जॉय करती दिख रही हैं एक के बाद एक उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वो बाली की खूबसूरत लोकेशन के दीदार करती दिख रही हैं तो कभी पूल में चिल करती नजर आ रही हैं. साथ ही ले रही हैं मजे वहां के लाजवाब व्यंजनों के.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunayana Fozdar (@sunayanaf)

इन तस्वीरों से साफ है कि सुनैना रीयल लाइफ में काफी ब्यूटीफुल ही नहीं बल्कि काफी बोल्ड भी हैं और अपनी बोल्डनेस को वो खुलकर फ्लॉन्ट करती हैं. अक्सर सुनैना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है जिनमें ज्यादातर डांस वीडियो ही रहती हैं.

2020 से शो का हिस्सा हैं सुनैना
टीवी एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने साल 2020 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को ज्वाइन किया था. उससे पहले इस रोल में नेहा मेहता नजर आ रही थीं लेकिन फिर लॉकडाउन के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया. जिसके कुछ महीनों बाद ही सुनैना फौजदार की शो में एंट्री हुई थी और तब से ही वो इस रोल में नजर आ रही हैं. लोगो ने भी उन्हें खूब प्यार दिया और वो इस रोल में रच बस सी गईं. इसके अलावा मेहता साहब का किरदार भी अब शैलेश लोढ़ा नहीं बल्कि सचिन श्रॉफ निभा रहे हैं जो टीवी का जाना-माना चेहरा रहे हैं.  
  
 
 
 

Trending news