WhatsApp पर कौन आया था ऑनलाइन? खुद App देगा जानकारी, जल्द आने वाला है फीचर
Advertisement
trendingNow12206481

WhatsApp पर कौन आया था ऑनलाइन? खुद App देगा जानकारी, जल्द आने वाला है फीचर

WABetaInfo नाम की वेबसाइट ने ये जानकारी दी है और ये भी बताया है कि लिस्ट में सिर्फ चुनिंदा लोग ही दिखाई देंगे. इस फीचर की मदद से आप ये जान सकेंगे कि कौन से कॉन्टैक्ट अभी हाल ही में ऑनलाइन थे और उनसे जल्दी बातचीत हो पाने का चांस ज्यादा है.

 

WhatsApp पर कौन आया था ऑनलाइन? खुद App देगा जानकारी, जल्द आने वाला है फीचर

वाट्सऐप पिछले कुछ महीनों में कई नए फीचर्स ला रहा है, जिनके बारे में हर जगह चर्चा हो रही है. नए कॉन्टैक्ट्स को सुझाना हो या भारतीय यूजर्स को विदेश में पेमेंट करने की सुविधा देना, ये सब फीचर्स वाट्सऐप को इस्तेमाल करने का बेहतर अनुभव देने के लिए लाए गए हैं. अब खबर है कि वाट्सऐप एक और नया फीचर ला रहा है, जो ये बताने में मदद करेगा कि आपको सबसे पहले किसको मैसेज करना चाहिए.

बताएगा ऑनलाइन लिस्ट

WABetaInfo नाम की वेबसाइट ने ये जानकारी दी है और ये भी बताया है कि लिस्ट में सिर्फ चुनिंदा लोग ही दिखाई देंगे. इस फीचर की मदद से आप ये जान सकेंगे कि कौन से कॉन्टैक्ट अभी हाल ही में ऑनलाइन थे और उनसे जल्दी बातचीत हो पाने का चांस ज्यादा है.

अब हर कॉन्टैक्टस को अलग-अलग चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये फीचर आपको हाल ही में ऑनलाइन आए लोगों की लिस्ट दिखाएगा. लेकिन ध्यान दें कि प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए, ये लिस्ट यूजर्स का 'लास्ट सीन' या 'ऑनलाइन' का स्टेटस नहीं दिखाएगी. 

बीटा वर्जन यूजर्स को मिल रहा

अभी ये नया फीचर सिर्फ चुने हुए लोगों को मिल रहा है, जिन्होंने एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन गूगल प्ले स्टोर से अपडेट किया है. उम्मीद है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ये और ज्यादा लोगों को मिलना शुरू हो जाएगा. ये अकेला फीचर नहीं है, जिसे व्हाट्सऐप आपके कॉन्टैक्ट्स से बात करने के लिए ला रहा है. पहले एक खबर आई थी कि व्हाट्सऐप उन लोगों को कॉन्टैक्ट्स सुझाने की टेस्टिंग कर रहा है, जिनसे आपने काफी समय से बात नहीं की है.

Trending news