WhatsApp ला रहा खास फीचर, अब चैट्स को फिल्टर कर पाएंगे यूजर
Advertisement
trendingNow12127361

WhatsApp ला रहा खास फीचर, अब चैट्स को फिल्टर कर पाएंगे यूजर

Whatsapp Feature: व्हाट्सऐप यूजर्स को कुछ फेवरेट चैट्स को पिन करने का ऑप्शन देता है, लेकिन ये सिर्फ तीन लोगों तक सीमित है. व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नए कस्टम चैट फिल्टर फीचर पर काम कर रहा है जो पसंदीदा चैट्स को प्रायोरिटी देगा. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

whatsapp

Whatsapp: क्या आप व्हाट्सऐप पर स्पैम और बेकार मैसेज से परेशान हो जाते हैं. चैट फीड में इन मैसेजेस से आपके दोस्तों और रिश्तेदारों की चैट नीचे चली जाती है. व्हाट्सऐप यूजर्स को कुछ फेवरेट चैट्स को पिन करने का ऑप्शन देता है, लेकिन ये सिर्फ तीन लोगों तक सीमित है. अगर आप इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो परेशान मत होइए. अब इस समस्या का समाधान हो सकता है, क्योंकि व्हाट्सऐप कथित तौर पर एक नए कस्टम चैट फिल्टर फीचर पर काम कर रहा है जो पसंदीदा चैट्स को प्रायोरिटी देगा.

Wabetainfo के मुताबिक, इस नए फीचर को टेस्टफ्लाइट बीटा अपडेट में देखा गया है. यह फीचर व्हाट्सऐप द्वारा पहले घोषित किए गए फीचर का विस्तार है, जो पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स को मार्क करता है. इस नए फिल्टर के साथ यूजर अपने फेवेरट कॉन्टैक्टस के आधार पर चैट फिल्टर कर सकेंगे, जिससे आप उनसे जुड़ी बातचीत को आसानी से देख और प्राथमिकता दे सकेंगे. खास बात ये है कि ये फीचर व्हाट्सऐप वेब के साथ भी काम करेगा, जिससे आप अपनी पसंद को कई डिवाइसों में सिंक्रनाइज कर सकेंगे.

आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने पहले एक और फीचर की घोषणा की थी, जिसमें यूजर कॉल टैब से पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स के साथ केवल एक टैप में कॉल शुरू कर सकते थे. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही फीचर्स का लक्ष्य यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और व्हाट्सऐप को पर्सनलाइज बनाना है, ताकि यूजर्स इसे और ज्यादा आसानी से इस्तेमाल कर सकें.

कब आएगा फीचर ? 

हालांकि, अभी ये चैट फिल्टर फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और इसे बीटा में आने और फिर सभी के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा. इसी तरह, फेवरेट कॉन्टैक्ट्स को मार्क करने वाला फीचर भी अभी अंडर डेवलपमेंट ही है और आने वाले अपडेट में शामिल होने की उम्मीद है.

इसके साथ ही व्हाट्सऐप यूजर्स की प्राइवेसी बढ़ाने के लिए एक और फीचर पर काम कर रहा है. Wabetinfo के मुताबिक व्हाट्सऐप ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जो दूसरों की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है. यह फीचर फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है. 

Trending news