लॉन्च से पहले सामने आईं Nothing Phone (2a) की खासियतें, जानें कब करेगा भारत में एंट्री
Advertisement
trendingNow12028046

लॉन्च से पहले सामने आईं Nothing Phone (2a) की खासियतें, जानें कब करेगा भारत में एंट्री

Nothing Phone (2a) : नथिंग फोन (2a) में 6.7 इंच OLED पैनल, डुअल कैमरा, डाइमेंशन 7200 SoC, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है. इसके एंड्रॉइड 14 पर आधारित नथिंग ओएस 2.5 पर चलने की उम्मीद है और इसमें ट्रांसपेरेंट बैक डिजाइन दिया जा सकता है. 

लॉन्च से पहले सामने आईं Nothing Phone (2a) की खासियतें, जानें कब करेगा भारत में एंट्री

Nothing Smartphone: Nothing कथित तौर पर 27 फरवरी, 2024 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2024 में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन फोन (2ए) को लॉन्च करने की योजना बना रही है. नथिंग ने कथित तौर पर रैपिडजैपर के सौजन्य से मीडिया इन्वाइट्स देकर एमडब्ल्यूसी 2024 के लिए अपने अपकमिंग इवेंट की भी घोषणा की है. इस इवेंट का टाइटल बेहद ही दिलचस्प है जो 'नथिंग टू सी' है. यह इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जो 26-29 फरवरी तक बार्सिलोना में होगा.

 नथिंग फ़ोन 2a के एक्स्पेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स 

टिपस्टर कामिला का हवाला देते हुए गिज़मोचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग फोन (2ए) 6.7 इंच के OLED पैनल के साथ 1080 * 2412 पिक्सल के फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नथिंग फोन (2ए) एक गोल कैमरा मॉड्यूल में डुअल कैमरा सेंसर के साथ आ सकता है जिसमें सैमसंग S5KN9 सेंसर और एक अल्ट्रा-वाइड सैमसंग S5KGN9 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा. 

परफॉर्मेंस के लिए कौन सा प्रोसेसर ऑफर करेगी कंपनी 

प्रोसेसर की बात करें तो नथिंग फोन (2a) को डाईमेन्सिटी 7200 SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है, जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है, ये जानकारी Gizmochina की रिपोर्ट में मिलती है. उम्मीद है कि स्मार्टफोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 पर आधारित नथिंग ओएस 2.5 पर चलेगा और इसकी कीमत 400 डॉलर (33,269.00 रुपये) के आसपास हो सकती है. नथिंग का अपकमिंग स्मार्टफोन काले और सफेद कलर ऑप्शंस के साथ आ सकता है. जानकारी के अनुसार इसमें एक ट्रांसपेरेंट रियर डिजाइन मिल सकता है. स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट में आगामी वॉलपेपर के नाम भी सामने आए हैं जिन्हें नथिंग फोन (2ए) में दिखाया जा सकता है. सूची में 'रुक्से', 'नेक्सुल', 'अज़ुनिम व्हाइट', 'ऑर्बिक', 'रूब्रेन ब्लैक', 'अम्ब्रा' और 'विरमार' विकल्प शामिल हैं.

Trending news