META भारत में लाया AI Chatbot, जानिए WhatsApp पर कैसे करें इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow12205277

META भारत में लाया AI Chatbot, जानिए WhatsApp पर कैसे करें इस्तेमाल

यह नया 'Meta AI' सिर्फ अंग्रेजी में और कुछ ही देशों में उपलब्ध है, जिनमें भारत भी शामिल है. आप इस AI की मदद से व्हाट्सएप पर ही बातचीत कर सकते हैं, जानकारी ढूंढ सकते हैं और चीजों के सुझाव प्राप्त कर सकते हैं. 

 

META भारत में लाया AI Chatbot, जानिए WhatsApp पर कैसे करें इस्तेमाल

Meta ने आखिरकार व्हाट्सएप पर अपना AI असिस्टेंट लॉन्च कर दिया है. अब आप सीधे व्हाट्सएप पर चैट करके AI से बातचीत कर सकते हैं. फिलहाल, यह नया 'Meta AI' सिर्फ अंग्रेजी में और कुछ ही देशों में उपलब्ध है, जिनमें भारत भी शामिल है. आप इस AI की मदद से व्हाट्सएप पर ही बातचीत कर सकते हैं, जानकारी ढूंढ सकते हैं और चीजों के सुझाव प्राप्त कर सकते हैं. 

ठीक वैसे ही जैसे OpenAI का ChatGPT, Google का Gemini और Microsoft का Copilot, Meta AI भी कई तरह के AI फीचर्स देता है, जिनमें विभिन्न विषयों पर सवालों के जवाब देना, टेक्स्ट और इमेज बनाना, भाषाओं का अनुवाद करना और सुझाव देना शामिल है. यूजर्स ग्रुप चैट में Meta AI के साथ बातचीत कर सकते हैं, सलाह ले सकते हैं, न्यूज अपडेट मांग सकते हैं और यहां तक कि एक खास चैटबॉक्स में प्रॉम्प्ट का उपयोग करके इमेज भी बना सकते हैं. 

पूछ सकते हैं कोई भी सवाल

जरूरी बात ये है कि व्हाट्सएप पर आपकी आम चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहती हैं, लेकिन जब आप ग्रुप या निजी चैट में Meta AI से कोई सवाल पूछते हैं, तो वो एन्क्रिप्टेड नहीं होता. ऐसा इसलिए है क्योंकि Meta आपके सवालों और जानकारी का इस्तेमाल करके अपनी AI को और बेहतर बनाता है.

META ने क्या कहा?

Meta खुद कहता है कि, 'Meta AI सिर्फ उन्हीं सवालों को पढ़ और जवाब दे सकता है जिनमें @Meta AI लिखा हो, बाकी किसी सवाल को नहीं. आपकी निजी चैट और कॉल हमेशा की तरह एन्क्रिप्टेड रहती हैं, यानी उन्हें देख या सुन भी नहीं सकता ना तो व्हाट्सएप और ना ही Meta.'

कैसे करें व्हाट्सएप पर इस्तेमाल?

व्हाट्सएप पर Meta अभी धीरे-धीरे अपना नया AI फीचर ला रहा है. ये फीचर सबसे पहले किन लोगों को मिलेगा, ये अभी साफ नहीं है. अगर आप जानना चाहते हैं कि आपको ये नया फीचर मिला है या नहीं, तो सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सएप को अपडेट कर लीजिए. फिर चैट खोलें और सबसे ऊपर देखें. अगर वहां एक गोल, बैंगनी-नीला आइकॉन नजर आ रहा है, तो शानदार! आपको Meta AI मिल गया है. iPhone यूजर्स के लिए ये आइकॉन कैमरा वाले आइकॉन के पास, ऊपर दाएं कोने में होगा.

Trending news