कमरे को सिनेमा घर बनाने आया 75-इंच का धाकड़ Smart TV, साउंड ऐसा कि भूल जाएंगे थिएटर जाना; जानिए कीमत
Advertisement
trendingNow11360688

कमरे को सिनेमा घर बनाने आया 75-इंच का धाकड़ Smart TV, साउंड ऐसा कि भूल जाएंगे थिएटर जाना; जानिए कीमत

Blaupunkt 75-inch 4K QLED LED TV लॉन्च हो चुका है, जो दमदार साउंड क्वालिटी के साथ आता है. आइए जानते हैं Blaupunkt 75-inch 4K QLED LED TV की कीमत और फीचर्स...

 

कमरे को सिनेमा घर बनाने आया 75-इंच का धाकड़ Smart TV, साउंड ऐसा कि भूल जाएंगे थिएटर जाना; जानिए कीमत

Blaupunkt ने भारत में एक नया टेलीविजन लॉन्च किया है. यह ब्रांड की QLED टीवी रेंज का सबसे नया जोड़ है जिसमें पहले से ही 50, 55 और 65-इंच मॉडल शामिल हैं. लेटेस्ट पेशकश 75-इंच स्क्रीन साइज में आती है और यह अन्य वेरिएंट के समान स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स को पैक करती है. टीवी 4K रिजॉल्यूशन में आता है. आइए जानते हैं Blaupunkt 75-inch 4K QLED LED TV की कीमत और फीचर्स...

Blaupunkt 75-inch 4K QLED LED TV Price In India

Blaupunkt 75-इंच 4K LED टीवी की कीमत 84,999 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट पर 23 सितंबर से बिग बिलियन डेज़ सेल के तहत खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.

Blaupunkt 75-inch 4K QLED LED TV Specifications

Blaupunkt 75-इंच टीवी में 4K रिजॉल्यूशन वाली LED डिस्प्ले है. यह 550 निट्स ब्राइटनेस, एमईएमसी तकनीक प्रदान करता है और डॉल्बी विजन, एचडीआर10+ और एचएलजी फॉर्मेट को सपोर्ट करता है. यह टेलीविजन बेजल-लेस स्क्रीन और अलॉय स्टैंड के साथ Airslim डिजाइन के साथ आता है.

Blaupunkt 75-inch 4K QLED LED TV Sound

ऑडियोफाइल्स के लिए, Blaupunkt 75-इंच टीवी क्वाड-स्पीकर से लैस है जो डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस, और साइबरसाउंड जेन 2 जैसी तकनीकों के समर्थन के साथ 60W आउटपुट का उत्पादन करता है. टेलीविजन में हैंड्स-फ्री के लिए एक दूर-क्षेत्र का माइक्रोफोन और गूगल असिस्टेंट भी है.

Blaupunkt 75-inch 4K QLED LED TV Features

आंतरिक रूप से, Blaupunkt 75-इंच टीवी 1.5GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT9602 (A53) प्रोसेसर से लैस है जो 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ है. यह एंड्रॉइड टीवी 10 ओएस पर चलता है, जिसमें कई ऐप्स और गेम्स का एक्सेस होता है. Blaupunkt 75-इंच टीवी पर कनेक्टिविटी विकल्पों में वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और एक ईथरनेट पोर्ट शामिल हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news