महज 35 से 40 हजार के खर्च में पूरा घर ठंडा करेगी ये मशीन, उमस का खत्म कर देगी नामो-निशान
Advertisement
trendingNow11815773

महज 35 से 40 हजार के खर्च में पूरा घर ठंडा करेगी ये मशीन, उमस का खत्म कर देगी नामो-निशान

Home Cooling: 3 बीएचके फ्लैट के लिए यह मशीन बेहद ही दमदार साबित हो सकती है और इसे घर में लगवाने में किसी आम स्प्लिट एयर कंडीशनर जितना ही खर्च करना पड़ता है.

महज 35 से 40 हजार के खर्च में पूरा घर ठंडा करेगी ये मशीन, उमस का खत्म कर देगी नामो-निशान

Air Conditioner: गर्मियों के मौसम में घर को ठंडा रखना काफी मुश्किल काम साबित होता है क्योंकि आपके पास इतना बजट नहीं रहता है कि हर कमरे में एयर कंडीशनर लगवाया जा सके खासकर कि आपके पास अगर 1BHK से लेकर 3 बीएचके तक का फ्लैट हो. ऐसे में लोग एक ही एयर कंडीशनर लगता पाते हैं. हालांकि आप अगर अपने पूरे घर को ठंडा रखना चाहते हैं तो आपके लिए आज हम ऐसी मशीन लेकर आए हैं जो एक बार में पूरे घर को ठंडा कर देगी.

छोटे घर के लिए कितना आएगा खर्च 

अगर आपके पास एक टू बीएचके से लेकर थ्री बीएचके फ्लैट में रहते हैं और आप उसमें कोई स्प्लिट या फिर विंडो एयर कंडीशनर इंस्टॉल नहीं करवाना चाहते हैं तो आपको कितना खर्चा आएगा इस बारे में अब हम आपको बता देते हैं. वन बीएचके फ्लैट में एक हॉल होता है और एक बड़ा बेडरूम आप को दिया जाता है साथ ही साथ थोड़ा बहुत स्पेस आपको एक्स्ट्रा मिल जाता है. ऐसे ही टू बीएचके और थ्री बीएचके में कमरे बढ़ते जाते हैं. अमूमन एक वन बीएचके से थ्री बीएचके फ्लैट में तकरीबन 600-1300 स्क्वायर फीट की जगह आपको मिलती है जो बहुत ज्यादा स्पेस नहीं होता है ऐसे में आपको सेंट्रल एयर कंडीशनर लगवाना है तो इसके लिए आपको जेब ढीली करने की जरूरत नहीं है यह खर्च तकरीबन उतना ही होगा जितना आप एक स्प्लिट एयर कंडीशनर को इंस्टॉल करवाने में करते हैं. शायद आपको हमारी बात पर यकीन नहीं आ रहा हो लेकिन सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर मार्केट में इसी कीमत पर उपलब्ध है और आप इन्हें आसानी से अपने घर में इंस्टॉल करवा सकते हैं.

यकीन मानिए 1 से 3 बीएचके फ्लैट में आपको सेंट्रल एयर कंडीशनर इंस्टॉल करवाने में तकरीबन ₹35,000 से लेकर ₹40,000 के बीच का खर्च आता है क्योंकि इसमें एयर कंडीशनिंग के लिए सिर्फ एक यूनिट का इस्तेमाल किया जाता है और पूरे ही घर में डक्ट का इस्तेमाल करके कूलिंग को कोने-कोने तक फैलाया जाता है. आप एयर कंडीशनर अपने हर कमरे में या घर के कोने कोने में नहीं लगवाना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है और इसमें घर के तमाम हिस्से को ड्रिल करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. एयर कंडीशनर काफी एक्टिव होता है और आपकी सोच से भी कम बिजली की खपत करता है.

Trending news