World Cup 2023: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप के इस मैच में नहीं मिलेगी एंट्री! बंद दरवाजे में होगा मुकाबला
Advertisement
trendingNow11879304

World Cup 2023: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप के इस मैच में नहीं मिलेगी एंट्री! बंद दरवाजे में होगा मुकाबला

ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. वर्ल्ड कप 2023 का एक वॉर्म-अप मैच बंद दरवाजे के पीछे खेला जाएगा. इस मैच के दौरान फैंस स्टेडियम में नहीं जा सकेंगे.

World Cup 2023: क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, वर्ल्ड कप के इस मैच में नहीं मिलेगी एंट्री! बंद दरवाजे में होगा मुकाबला

ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी. हर बार की तरह इस बार भी मुख्य ड्रॉ से पहले वॉर्म-अप मैच खेले जाएंगे. सभी टीमों को 2-2 वॉर्म-अप मैच खेलना का मौका मिलेगा. लेकिन इन मैचों से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. वर्ल्ड कप 2023 का एक वॉर्म-अप मैच बंद दरवाजे के पीछे खेला जाएगा. इस मैच के दौरान फैंस स्टेडियम में नहीं जा सकेंगे.

वर्ल्ड कप के इस मैच में नहीं मिलेगी एंट्री!

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 29 सितंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच में फैंस को एंट्री नहीं मिलेगी. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाना है. हैदराबाद पुलिस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) को 29 सितंबर के मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जाहिर की है. बता दें इससे पहले 28 सितंबर को गणेश विसर्जन और मिलन-उन-नबी के कारण हैदराबाद पुलिस ने स्टेट एसोसिएशन से मैच की तारीख बढ़ाने को कहा था. बता दें दो वार्म अप मैच के अलावा हैदराबाद वर्ल्ड कप में तीन मैच की मेजबानी कर रहा है और इसमें भारत के मुकाबले शामिल नहीं है.

वर्ल्ड कप के लिए वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल

29 सितंबर
1. बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
3. न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान, राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद

30 सितंबर
1. भारत बनाम इंग्लैंड, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

2 अक्टूबर
1. इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

3 अक्टूबर
1. अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
2. भारत बनाम नीदरलैंड, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम
3. पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद

 

Trending news