T20 World Cup 2024: मोहम्मद शमी नहीं हुए फिट तो T20 वर्ल्ड कप में कौन लेगा जगह? ये 3 हैं दावेदार
Advertisement
trendingNow12203920

T20 World Cup 2024: मोहम्मद शमी नहीं हुए फिट तो T20 वर्ल्ड कप में कौन लेगा जगह? ये 3 हैं दावेदार

T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होनी है. यह ICC टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा सवाल यह है कि अगर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह किसे टीम में जगह मिलेगी.

T20 World Cup 2024: मोहम्मद शमी नहीं हुए फिट तो T20 वर्ल्ड कप में कौन लेगा जगह? ये 3 हैं दावेदार

Team India: T20 वर्ल्ड कप 2024 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाना है. महीनेभर लंबे चलने वाले इस ICC टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को होने वाले मुकाबले से करेगा. यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. भारतीय सेलेक्टर्स के सामने बड़ी चुनौती होगी है कि अगर स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस बड़े टूर्नामेंट से पहले फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह किसे जगह मिलेगी. शमी एड़ी की चोट के चलते क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. कुछ दिन पहले शमी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी सफल सर्जरी की जानकारी फैंस को दी थी.

रिकवरी मोड में शमी 

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ODI वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाजों की नाक में दम की थी. वह भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले अहम खिलाड़ियों में से एक थे. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे. हालांकि, इसके बाद से वह चोट के चलते मैदान से बाहर हैं. वह साउथ अफ्रीका दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी चूक गए. शमी की इसी साल फरवरी में एड़ी की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद से वह रिकवरी कर रहे हैं. अगर वह टी20 वर्ल्ड तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह सेलेक्टर्स किसे मौका देंगे. इस लिस्ट में तीन दावेदार हैं. 

अर्शदीप सिंह

IPL 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शमी की जगह वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं. अर्शदीप भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं. अर्शदीप सिंह 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे. वह आईपीएल में अभी तक बेहद शानदार दिखे हैं. उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अगर वह टूर्नामेंट में आगे भी ऐसे ही विकेट चटकाते रहे तो शमी की जगह वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह पक्की कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह भारत के लिए 44 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिनमें 62 विकेट भी चटकाए हैं.

मयंक यादव

आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी घातक रफ्तार से सबको प्रभावित किया है. उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर बल्लेबाजों को परेशान किया. सिर्फ रफ्तार ही नहीं उन्होंने 3 मैच खेलते हुए विकेट भी चटकाए हैं. वह इन मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. ऐसे में शमी की जगह उनके जगह देकर सेलेक्टर्स सबको हैरान कर सकते हैं.

आवेश खान

आवेश खान भी इस रेस में हैं. अगर शमी वर्ल्ड को खेलने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो आवेश को जगह दी जा सकती है. आवेश खान ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अभी तक नपीतुली गेंदबाजी की है. हालांकि, वह ज्यादा विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. 6 मैचों में वह सिर्फ 5 ही विकेट हासिल कर सके हैं. उनका इकॉनमी रेट 9 के आस-पास का रहा है. टूर्नामेंट में अगर वह ऐसे ही गेंदबाजी करते रहे तो उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में जगह मिल सकती है.

Trending news