Advertisement
trendingPhotos1272778
photoDetails1hindi

Cricketer's Love Story: बीवी बच्चे छोड़ इस मॉडल पर फिदा हुआ गेंदबाज, पहली पत्नी को दिया था धोखा; Photos

Nathan Lyon Emma Mccarthy: दिग्गज स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने क्रिकेट से अलग अपनी नई पारी शुरू कर ली है. नाथन लायन 24 जुलाई 2022 को अपनी मंगेतर एम्मा मैकार्थी (Emma Mccarthy) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. लायन ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि उन्होंने अपनी मंगेतर एम्मा मैकार्थी के साथ शादी कर ली है. 

1/5

नाथन लायन (Nathan Lyon) की ये दूसरी शादी है.  एम्मा मैकार्थी (Emma Mccarthy) से पहले उन्होंने पहली शादी मेलिसा वारिंग से हुई थी. मेलिसा वारिंग से उनकी 2 बेटियां भी हैं.

2/5

साल 2017 में नाथन लायन और एम्मा मैकार्थी की एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसमें ये दोनों कार के अंदर किस करते हुए दिखाई दिए थे. इस फोटो के बाद ही इन दोनों के रिश्ते के बारे में पहली पत्नी मेलिसा वारिंग को पता चला था. 

3/5

मेलिसा वारिंग (Melissa Waring) ने नाथन लायन (Nathan Lyon) की फोटो वायरल होने के बाद उनसे 10 साल पुराना रिश्ता खत्म कर लिया था.

4/5

नाथन लायन और एम्मा ने पिछले साल ही सगाई की थी. दोनों पिछले 5 साल से एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे. लायन कई मौकों पर एम्मा के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर कर चुके हैं. 

5/5

एम्मा मैकार्थी (Emma Mccarthy) मॉडल और रियल स्टेट एजेंट हैं. वहीं नाथन लायन (Nathan Lyon) अभी तक ऑस्ट्रेलियाई के लिए 110 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 438 विकेट दर्ज हैं

ट्रेन्डिंग फोटोज़