W,0,W,0,W,0,0,W,0,W,W... केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया का ऐसा बुरा हाल, 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए
Advertisement
trendingNow12042381

W,0,W,0,W,0,0,W,0,W,W... केपटाउन टेस्ट में टीम इंडिया का ऐसा बुरा हाल, 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए

IND vs SA 2nd Test : साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी फिर से फ्लॉप साबित हुई. मेहमान टीम की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई. हैरानी की बात तो ये रही कि टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए.

ind vs sa 2nd test

India vs South Africa 2nd Test : केपटाउन में सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी फिर से फ्लॉप साबित हुई. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई. हैरानी की बात तो ये रही कि टीम इंडिया के 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए.

153 का स्कोर बना दुस्वप्न

साउथ अफ्रीका को महज 55 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम की पहली पारी 153 रन पर सिमट गई. ये स्कोर भारत के लिए दुस्वप्न साबित हुआ. 153 पर भारत को 5वां झटका लगा, जब केएल राहुल (8) को लुंगी एनगिडी ने पारी के 34वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट के पीछे काइल वेरेन के हाथों कैच कराया. इसके बाद देखते ही देखते पूरी टीम इसी स्कोर पर ऑलआउट हो गई. प्रसिद्ध कृष्णा को पेसर कागिसो रबाडा ने मार्कराम के हाथों कैच कराकर टीम का पुलिंदा बांध दिया. 

साउथ अफ्रीकी पेसर्स ने मचाया धमाल

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने धमाल मचाया और भारतीय टीम को 153 रन से आगे ही नहीं बढ़ने दिया. नंबर-4 पर उतरे विराट कोहली 46 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 59 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (39) और शुभमन गिल (36) ही दहाई के आंकड़े को छू पाए. साउथ अफ्रीका के लिए कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नान्द्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए.

11 गेंदों पर गिरे 6 विकेट

पेसर लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने पारी के 34वें ओवर में 3 विकेट झटके. इस ओवर की पहली गेंद पर एनगिडी ने केएल राहुल, तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा (0) और 5वीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह (0) को आउट किया. फिर विराट कोहली को रबाडा ने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया. सिराज भी 35वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हुए. प्रसिद्ध कृष्णा (0) को कागिसो रबाडा ने 35वें ओवर की 5वीं गेंद पर ऐडन मार्कराम के हाथों कैच कराया जिससे भारत की पारी भी सिमट गई. इस तरह भारत ने 11 गेंदों के अंतराल पर अपने 6 विकेट गंवा दिए, वो भी 153 के स्कोर पर.

Trending news