Mata Parvati: आखिर मां पार्वती ने क्यों काटा अपना मस्तक? कौन है मां छिन्नमस्ता
Advertisement
trendingNow11921211

Mata Parvati: आखिर मां पार्वती ने क्यों काटा अपना मस्तक? कौन है मां छिन्नमस्ता

Chinnamasta Devi Story: माता के स्नान कर आते ही जय और विजया बोली कि मां तो अपने शिशुओं को कभी भूखा नहीं छोड़तीं और भूख लगते ही तुरंत भोजन देती हैं. कई बार तो मां अपना रक्त पिला कर अपने शिशु की भूख को शांत करती हैं.

Mata Parvati: आखिर मां पार्वती ने क्यों काटा अपना मस्तक? कौन है मां छिन्नमस्ता

Maa Chinnamasta in Hindi: हिंदू धर्म में अलग-अलग कार्यों को पूर्ण करने के लिए देवी और देवताओं के अवतार लेने का वर्णन आता है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, एक बार देवी भवानी अर्थात माता पार्वती अपनी परिचारिकाओं जया एवं विजया के साथ भ्रमण पर निकलीं. रास्ते में उन्हें मंदाकिनी नदी दिखी तो उसमें स्नान करने की इच्छा हो गई. उन्होंने उन दोनों से भी स्नान करने को कहा, किंतु दोनों ने इनकार करते हुए भूख लगने की बात कही.

इस पर माता ने कहा कि वह स्नान करके आती हैं, तब खाने का प्रबंध करेंगी, इसलिए तब तक इंतजार करो. माता पार्वती काफी देर तक स्नान करती रहीं. इधर दोनों सहचरी भूख से पीड़ित होकर बहुत कमजोर हो गयीं और माता के स्नान कर आते ही जय और विजया बोली कि मां तो अपने शिशुओं को कभी भूखा नहीं छोड़तीं और भूख लगते ही तुरंत भोजन देती हैं. कई बार तो मां अपना रक्त पिला कर अपने शिशु की भूख को शांत करती हैं, लेकिन आप तो हमारी भूख के लिए कुछ नहीं कर रहीं और हम लोग भूख से व्याकुल हो रहे हैं. 

उनके ऐसे वचन सुनकर माता भवानी को क्रोध आ गया और उन्होंने अपनी तलवार से अपना सिर काट लिया. कटा हुआ सिर देवी के बाएं हाथ में आ गिरा और धड़ से खून की तीन धाराएं फूटीं. दो धाराओं को उन्होंने अपनी दोनों परिचारिकाओं की ओर प्रवाहित कर दिया, जिसे पीते हुए जया-विजया प्रसन्न दिखने लगीं और तीसरी धारा जो ऊपर की ओर प्रवाहित थी, उसे स्वयं पीने लगीं. इस प्रकार मस्तक काट लेने से वह देवी छिन्नमस्ता के नाम से प्रसिद्ध हुईं. 

दशम महाविद्याओं में से एक महाविद्या है देवी छिन्नमस्ता. इनकी पूजा उपासना करने से राज्य, मोक्ष, विजय की प्राप्ति होती है. भगवती छिन्नमस्ता का स्वरूप अत्यंत गोपनीय एवं साधकों को प्रिय है. छिन्न यज्ञशीर्ष की प्रतीक यह देवी श्वेत कमल की पीठ पर खड़ी है. इनकी नाभि में योनि चक्र है. दिशाएं ही वस्त्र हैं तथा तम और रज गुणों की देवियां इनकी सखियां है.

Surya Gochar: सूर्य गोचर कर खड़ी करेंगे इन 3 राशियों के लिए चुनौतियां, परिश्रम से मिलेगा अच्छा फल
Rahu Gochar: राहु गोचर से इन लोगों के लिए शुरू होगा चुनौती भरा समय, सोच-समझकर लें फैसला

 

Trending news