कानपुर मेट्रो ने दी गुड न्यूज, दूसरे फेज में बनेंगे नौबस्ता समेत 8 स्टेशन

गुड न्यूज

कानपुर वालों को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है.

कानपुर मेट्रो विस्तार

अब तक मेट्रो का संचालन कानपुर आईआईटी से मोतीझील के बीच हो रहा है, अब इसका विस्तार होने जा रहा है.

कानपुर मेट्रो परियोजना के कॉरिडोर-एक (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत मोतीझील से आगे काम चल रहा है.

सेंट्रल स्टेशन तक चलेगी मेट्रो

जानकारी के मुताबिक जुलाई से मेट्रो का संचालन सेंट्रल स्टेशन तक होने लगेगा.

नवंबर तक नौबस्ता तक चलाने की तैयारी

इतना ही नहीं नवंबर तक इसे नौबस्ता तक चलाने की तैयारी की जा रही है.

रूट पर दौड़ेंगी 29 मेट्रो

23 किमी. के पहले कॉरिडोर में 21 मेट्रो स्टेशन हैं जिसमें 29 मेट्रो ट्रेन रूट पर दौड़ाई जाएंगी.

कॉरिडोर-2 पर काम

कॉरिडोर-2 में मार्च 2026 तक मेट्रो का संचालन करने की योजना पर काम किया जा रहा है.

दूसरे कॉरिडोर में बनेंगे 8 स्टेशन

दूसरे कॉरिडोर में 9 किमी. में कृषि विश्ववविद्यालय (सीएसए) नवाबगंज से दक्षिण में बर्रा आठ तक एलिवेटेड और भूमिगत मिलाकर कुल आठ स्टेशन बनने हैं.

टेंडर प्रक्रिया होगी पूरी

डबल पुलिया से बर्रा-8 तक बनने वाले एलिवेटेड मेट्रो निर्माण के लिए भी जल्द ही टेंडर प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

अंतिम चरण में निर्माण

चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का निर्माण भी अंतिम चरण में है. मेट्रो मकरावटगंज से ही भूमिगत सेक्शन में प्रवेश करेगी.

VIEW ALL

Read Next Story