Train cancelled News: गोरखपुर रूट की इन पैसेंजर ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे ने किया निरस्त, कई का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1467730

Train cancelled News: गोरखपुर रूट की इन पैसेंजर ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे ने किया निरस्त, कई का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled News Today:  सर्दियों की मार का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर रूट की कई पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. जबकि   गोंडा स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. देखें लिस्ट 

Train cancelled News:  गोरखपुर रूट की इन पैसेंजर ट्रेन को पूर्वोत्तर रेलवे ने किया निरस्त, कई का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: सर्दियां की मार भारतीय रेलवे पर भी देखने को मिल रही है. खराब मौसम और कोहरे के चलते पूर्वोत्तर रेलवे ने  32 एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद अब 16 पैसेंजर गाड़ियों को भी निरस्त कर दिया है. जिसमें गोरखपुर- नरकटियागंज पैसेंजर, गोरखपुर-छपरा पैसेंजर, गोरखपुर-गोण्डा पैसेंजर, नौतनवा- नकहा पैसेंजर समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. यह ट्रेनें दो दिसंबर से 28 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दी गई हैं. इसके अलावा कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहेगा. 

गोरखपुर रूट की इन पैसेंजर ट्रेनों को किया गया निरस्त 
05155 छपरा-गोरखपुर पैसेंजर -  (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
05156 गोरखपुर-छपरा पैसेंजर -  (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
 05093 गोरखपुर-गोण्डा -  (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
05092 सीतापुर-गोण्डा -  (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
05469 गोरखपुर-नौतनवा-   (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
05470 नौतनवा- नकहा -  (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
05471 नकहा जंगल- नौतनवा -   (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
05472 नौतनवा- गोरखपुर -   (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
05039 नरकटियागंज-गोरखपुर-   (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
05040 गोरखपुर- नरकटियागंज-  (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
 05035 सीवान-नकहा जंगल -   (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)
05036 नकहा जंगल- सीवान -   (दो दिसंबर से 28 फरवरी तक)

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित 
इसके अलावा गोंडा स्टेशन यार्ड में निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. नीचे देखें लिस्ट 

02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलेगी. (दो दिसंबर से पांच जनवरी तक)
02570 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल बाराबंकी- अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. (दो दिसंबर से पांच जनवरी तक )
02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलेगी . (दो, तीन व नौ दिसंबर से पांच जनवरी को )
02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल बाराबंकी-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलेगी .( तीन, चार व दस दिसंबर से छह जनवरी तक )
05031 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल मनकापुर तक ही चलेगी. ( दो दिसंबर से पांच जनवरी तक )
05447 गोरखपुर-गोण्डा स्पेशल सुभागपुर तक चलाई जाएगी. (दो दिसंबर से पांच जनवरी तक  )
02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर तक चलेगी. ( दो से 30 दिसंबर तक )
05032 गोण्डा-गोरखपुर स्पेशल मनकापुर से चलेगी. (दो दिसंबर से पांच जनवरी तक)
05448 गोण्डा-गोरखपुर स्पेशल सुभागपुर से चलेगी. (दो दिसंबर से पांच जनवरी तक)
02576 गोरखपुर- हैदराबाद साप्ताहिक गोरखपुर के स्थान पर गोमतीनगर से चलाई जाएगी. (चार दिसंबर से एक जनवरी तक )

Trending news