Vahan Kharidne Muhurat 2024: ठहरिए कुछ दिन और 2024 में बाइक-कार खरीदने का शुभ मुहुर्त है
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1999153

Vahan Kharidne Muhurat 2024: ठहरिए कुछ दिन और 2024 में बाइक-कार खरीदने का शुभ मुहुर्त है

2024 Shubh Muhurat : बाइक और कार खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ दिन और ठहरिए. साल 2024 के पहले महीने में ही वाहन खरीदी के शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. आइए जानते हैं कब घर वाहन लाने पर फलदायी होगा.

Vahan Kharidne Muhurat 2024: ठहरिए कुछ दिन और 2024 में बाइक-कार खरीदने का शुभ मुहुर्त है

Bike aur Car ka shubh muhurat 2024: नया साल आने वाला है. आपने अभी से कुछ न कुछ प्लानिंग कर ली होगी. यदि आप साल 2024 में कार या मोटरसाइकिल खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो यह साल बहुत अच्छा होगा. हां इस इस बात का ख़ास ध्यान रखना चाहिए कि वाहन की खरीदारी हमेशा शुभ दिन और मुहूर्त में ही करें.

घर-मकान की तरह ही  स्कूटर, बाइक और कार भी आज सबसे बुनियादी जरुरत बन गया है. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि गाड़ी की खरीदारी के लिए शुभ तिथि या मुहूर्त देख लें. इससे आपके परिवार पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़े. जनवरी 2024 में कार, बाइक या किसी भी तरह के वाहन की खरीदारी के लिए शुभ तिथि, वार, मुहूर्त और नक्षत्र.

शुभ दिन या मुहूर्त में वाहन खरीदना क्यों जरूरी
ऐसी मान्यता है कि, शुभ तिथि और मुहूर्त में खरीदा गया वाहन स्थायी रूप से रहता है. इससे हादसे की आशंका भी नहीं रहती. इसलिए लोग वाहन की खरीदारी से पहले शुभ तिथि या वार तय करते हैं. जिससे कि वाहन के मालिक को विश्वकर्मा भगवान का आशीर्वाद मिले. वाहन में भी किसी तरह की समस्या न हो. 

जनवरी 2024 में वाहन की खरीदारी का शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक नए साल 2024 में आप 7, 14, 15, 17, 21, 22, 24, 25, 26 और 31 जनवरी को वाहन की खरीदारी कर सकते हैं. ये तिथियां वाहन खरीदारी के लिए शुभ है. आइये जानते हैं इन तिथियों में किस मुहूर्त और नक्षत्र में वाहन खरीदना होगा शुभ.

Watch: 600 किलो गाय के घी से होगी रामलला की आरती, जोधपुर से अयोध्या पहुंचा शुद्ध देसी घी

Trending news