UP Budget 2024: योगी सरकार पेश करेगी महाबजट, लोकसभा चुनाव को लेकर तोहफों की होगी बरसात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2045292

UP Budget 2024: योगी सरकार पेश करेगी महाबजट, लोकसभा चुनाव को लेकर तोहफों की होगी बरसात

UP Budget 2024 : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ बजट को अंतिम रूप देने में जुटी है. फरवरी में पेश होने वाले राज्य के बजट में इस बार आम आदमी को राहत देने के कई उपाय किए जा सकते हैं. इससे राज्य की इकोनॉमी में मांग पैदा करने के साथ लोकसभा 2024 के समीकरण भी साधेंगे.

Yogi Adityanath

लखनऊ : फरवरी में उत्तरप्रदेश राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा. इस बार यूपी में योगी सरकार 7.50 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश कर सकती है. 2023 में योगी सरकार ने विधानसभा में 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रुपये) का बजट पेश किया था. इस बार का बजट पिछले बजट से 10 से 12 फीसदी अधिक होगा. माना जा रहा है कि इसमें राज्य सरकार हर तबके को खुश करने की कोशिश करेगी. वहीं लोगों को महंगाई के राहत देने के उपाय हो सकते हैं.

 यह भी पढ़ें: रायबरेली से प्रियंका और तेलंगाना की किसी सीट से सोनिया लड़ सकती हैं चुनाव अमेठी की विरासत किसे सौंपेंगे राहुल

लोकसभा चुनाव के नजिरए से राज्य के बजट में योगी सरकार कुछ लोकलुभावन घोषणाएं भी कर सकती है. महंगाई को देखते हुए लोगों को विभिन्न करों में राहत देने की घोषणा हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार अयोध्या और मथुरा जैसे धार्मिक स्थलों के लिए विशेष बजटीय आवंटन कर सकती है. इससे पहले नवंबर महीने में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2023- 24 का अनुपूरक बजट पेश किया था. इस दौरान 28,760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया था. इसमें 1946.39 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए और 9714 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखे गए हैं. नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. 

यह भी पढ़ेंMauni Amavasya 2024: इस साल कब है मौनी अमावस्या? यहां जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त विभाग ने वर्ष 2024-25 के बजट को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. कुछ महीने पहले ही वित्त विभाग ने बजट अनुमान तैयार करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के वार्षिक आय-व्यय अनुमान प्रदेश की विधायिका के सामने वित्त मंत्री प्रस्तुत करते हैं. अब देखना ये है कि इस साल के बजट में योगी सरकार किस तरह खर्च और आमदनी में संतुलन स्थापित करती है.

 

Trending news