Ration Distribution In UP : राशन वितरण में बदलाव, गेहूं-चावल और बाजरा की मात्रा पर बड़ा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2051045

Ration Distribution In UP : राशन वितरण में बदलाव, गेहूं-चावल और बाजरा की मात्रा पर बड़ा फैसला

UP Ration Distribution : उत्तरप्रदेश में फरवरी माह में होने वाले राशन वितरण योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं. अगले महीने गेहूं और बाजरा की मात्रा कम की जाएगी वहीं चावल की मात्रा बढ़ाई जाएगी.आइए जानते हैं क्या है पूरा बदलाव?

Ration Distribution In UP : राशन वितरण में बदलाव, गेहूं-चावल और बाजरा की मात्रा पर बड़ा फैसला

लखनऊ  : गरीबी रेखा के नीचे रह रहे लोगों को उत्तरप्रदेश सरकार मुफ्त राशन वितरित करती है. फरवरी में राशन वितरण योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं. अगले महीने गेहूं और बाजरा की मात्रा कम की जाएगी, वहीं चावल की मात्रा बढ़ाई जाएगी. अभी तक चावल की मात्रा कम रहती थी. वर्तमान व्यवस्था के अंतर्गत राशन वितरण में प्रति यूनिट दो किलो गेहूं, दो किलो बाजरा और एक किलो चावल वितरित किया जाता रहा है. लेकिन अब फरवरी से एक किलो गेहूं, एक किलो बाजरा और तीन किलो चावल वितरित किया जाएगा. शासन स्तर से योजना में बदलाव किया गया है.

अभी तक लाभार्थियों को हर महीने 35 किलोग्राम राशन में 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम चावल निशुल्क दिया जाता है. लेकिन नए आदेश के बाद फरवरी से 14 किलोग्राम गेहूं, 10 किलोग्राम बाजरा और 11 किलोग्राम चावल दिया जाएगा. 
यह भी पढ़ें : मदरसा बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित, आलिम पास युवा UP सिपाही भर्ती में शामिल हो सकेंगे

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) में लाभार्थियों को अब तक दिए जाने वाले 35 किलो मुफ़्त राशन में से 14 किलो गेंहू और 21 चावल दिया जाता था. इसके बाद गेहूं, चावल के साथ बाजरा भी देने की शुरुआत हुई. 

भारत सरकार के ख़रीफ विपणन साल 2023-24 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत 50,000 मी. टन मक्का, 30,000 मी टन ज्वार और 50,000 मी टन बाजरा टीपीडीएस और वेलफेयर योजना के तहत खरीदने की स्वीकृति दी गई है. इसके अंतर्गत एनएफएसए योजना में जनवरी माह के आवंटन में 25,000 मी टन चावल कम करते हुए 25,000 मी टन बाजरा वितरण की मंजूरी दी गई है.

यह भी पढ़ें : रामलला के लिए 30 साल से मौन हैं सरस्वती देवी, 22 जनवरी को पूरा होगा संकल्प 

जनपद स्तर पर इसकी तैयारी कर ली गई है. आगरा के जिला आपूर्ति अधिकारी संजीव कुमार के मुताबिक राशन वितरण में फरवरी माह से बदलाव होने जा रहा है. चावल की अधिक मात्रा रहेगी और गेहूं और बाजरा कम रहेगा. 

 

Trending news