deoria news: देवरिया में दबंगों के घर बुलडोजर के खिलाफ गरजे बृजभूषण शरण सिंह, बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1911951

deoria news: देवरिया में दबंगों के घर बुलडोजर के खिलाफ गरजे बृजभूषण शरण सिंह, बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा

UP DEORIA MURDER CASE: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान प्रशासन के लापरवाही के भेट चढ़ा पंडित परिवार, सरकार के बुलडोजर एक्शन पर भी उठाया सवाल

deoria news: देवरिया में दबंगों के घर बुलडोजर के खिलाफ गरजे बृजभूषण शरण सिंह, बीजेपी सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा

 बस्ती भाजपा के बाहुबली सांसद बृजभूषण सिंह के बयान ने एक बार फिर राजनीति के बाजार का माहौल गरम कर दिया है. देवरिया जिले के रुद्रपुर के फहेतपुर हत्या कांड पर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का सरकार विरोधी बयान सामने आया है. हत्याकांड के बाद एक पक्ष मृतक प्रेम चंद यादव के घर के पैमाइश के बाद बुलडोजर एक्शन का विरोध करते नजर आए गोडा सांसद . सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा इस पूरे प्रकरण में अधिकारियों की लापरवाही साफतौर पर नजर आ रही है. अधिकारी अगर समय से जमीन की खारिज दाखिल कर देते तो यह नौबत ही नहीं आती. आपको बताते चले कि जमीन बैनामा होने के 30 दिन के अंदर खारिज दाखिल करने का प्रावधान राजस्व विभाग की तरफ से किया गया है.

बृजभूषण सिंह का यह बयान गोडा से बस्ती के रास्ते गोरखपुर जाने के दौरान बस्ती के पटेल नगर टोल प्लाजा पर क्षत्रिय समाज के स्वागत के बाद आया. मीडिया से बात करने के दौरान जब बृजभूषण से बुलडोजर पर सवाल पूछा गया तो उन्होनें कहा कि वह तो शुरू से ही इस राजनीति के पक्ष में नहीं रहे हैं. बुलडोजर से घर गिराना कोई अच्छी बात नहीं है. एक घर बनवाने के लिए कितना मेहनत लगता है ये सरकार को समझना चाहिए.  2022 में इसी बुलडोजर एक्शन के बदौलत योगी दुबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

सपा के सीबीआई मांग पर बृजभूषण सिंह कहा कि सपा इस हत्या पर राजनीति करना चाहती है. केस खुली किताब की तरह है. और हमारी यूपी पुलिस इस मामले को सुलझाने में सक्षम में है. विपक्ष इस मामले के लटकाना चाहता है ताकि इसका राजनीतिक लाभ ले सकें.

16 अक्टूबर को देवरिया में रूद्रपुर के फतेहपुर गांव जाएंगे अखिलेश यादव रुद्रपुर के फतेहपुर जाएंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश फतेहपुर कांड के मृतकों को श्रद्धांजलि देंगे अखिलेश पीड़ित परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त करेंगे.

Trending news