Shaniwar Ke Upay: शनिवार को इन शक्तिशाली मंत्रों का करें जाप, कोई बाल भी नहीं कर पाएगा बांका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1977384

Shaniwar Ke Upay: शनिवार को इन शक्तिशाली मंत्रों का करें जाप, कोई बाल भी नहीं कर पाएगा बांका

Shaniwar ke Upay: शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है. आज के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का जाप करने से आपको लाभ मिल सकता है.   

Shaniwar Ke Upay

Shaniwar Ke Upay: आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज दिन शनिवार है. हिंदू धर्म में यह दिन शनिदेव को समर्पित माना जाता है. इस दिन शनिदेव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है. शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. मान्यता है कि अगर शनिदेव किसी से प्रसन्न हो जाएं, तो उस जातक के जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता. उसका जीवन में खुशहाली और शांति रहती है. शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय और टोटके करते हैं. अगर आप भी शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं तो उनके प्रमुख मंत्रों का जाप करें. इसके साथ ही शाम को किसी शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. 

शनिदेव के प्रमुख मंत्र 
शनि गायत्री मंत्र

ॐ शनैश्चराय विदमहे छायापुत्राय धीमहि ।

शनि बीज मंत्र
ॐ प्रां प्रीं प्रों स: शनैश्चराय नमः ।।

शनि स्तोत्र
ॐ नीलांजन समाभासं रवि पुत्रं यमाग्रजम ।
छायामार्तंड संभूतं तं नमामि शनैश्चरम ।।

शनि पीड़ाहर स्तोत्र
सुर्यपुत्रो दीर्घदेहो विशालाक्ष: शिवप्रिय: ।
दीर्घचार: प्रसन्नात्मा पीडां हरतु मे शनि: ।।
तन्नो मंद: प्रचोदयात ।।

शनिदेव को प्रसन्न करने वाले सरल मंत्र
"ॐ शं शनैश्चराय नमः"
"ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"
"ॐ शन्नो देविर्भिष्ठयः आपो भवन्तु पीतये। सय्योंरभीस्रवन्तुनः।। 

शनिवार को ना करें ये काम 
शनिवार को सरसों का तेल खरीदना नहीं चाहिए. इस दिन सरसों का तेल दान करना शुभ होता है.  
इस दिन लोहे से बनी कोई वस्तु नहीं खरीदनी चाहिए. हालांकि आप लोहे का दान कर सकते हैं.
शनिवार को काला तिल नहीं खरीदना चाहिए.  
किसी से जूते-चप्पल उपहार में नहीं लेने चाहिए. 
इस दिन उत्तर और पूर्व दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा पर दान करें मां लक्ष्मी की ये प्रिय चीजें, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा धन-वैभव

Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा पर भूलकर भी ना करें ये काम, भुगतना पड़ेगा बुरा परिणाम  

Trending news