Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को हनुमानजी के 12 नामों का करें जाप, जीवन से छट जाएगा अंधकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2073351

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार को हनुमानजी के 12 नामों का करें जाप, जीवन से छट जाएगा अंधकार

आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज दिन मंगलवार है. हिंदू धर्म में सप्ताह के बाकी दिन की तरह मंगलवार का भी खास महत्व है. यह दिन अंजनिपुत्र हनुमान जी को समर्पित होता है. बजरंगबली की सच्चे मन और निष्ठापूर्वक पूजा करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.

Mangalwar Ke Upay

Mangalwar Ke Upay: आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. आज दिन मंगलवार है. हिंदू धर्म में सप्ताह के बाकी दिन की तरह मंगलवार का भी खास महत्व है. यह दिन अंजनिपुत्र हनुमान जी को समर्पित होता है. बजरंगबली की सच्चे मन और निष्ठापूर्वक पूजा करने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. बजरंगबली कलियुग के सबसे प्रभावशाली देवता माने जाते हैं. मंगलवार हनुमान जी के पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन माना गया है. भक्त संकटमोचन को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय और टोटके करते हैं. ऐसे में अगर आप भी बजरंगबली को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो उनके 12 नामों का जाप करें. मान्यता है कि हनुमान जी के इन मंत्रों का जाप करने से हर कष्ट दूर हो जाता है. आइये जानते हैं हनुमान जी के 12 नामों के बारे में, जिन्हें जपने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. 

हनुमानजी के 12 नाम इस प्रकार हैं- 
1- ऊं हनुमान
2- अंजनीसुत
3- वायुपुत्र
4- महाबल
5- रामेष्ट
6- फाल्गुण सखा
7- पिंगाक्ष
8- अमित विक्रम
9- उदधिक्रमण
10- सीता शोक विनाशन
11- लक्ष्मण प्राणदाता
12-दशग्रीव दर्पहा

इन मंत्रों का करें जाप 

1. मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥

2. ''अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥''

3. ॐ आपदामप हर्तारम दातारं सर्व सम्पदाम,
लोकाभिरामं श्री रामं भूयो भूयो नामाम्यहम !
श्री रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः !

4. हे रामा पुरुषोत्तमा नरहरे नारायणा केशवा।
गोविन्दा गरुड़ध्वजा गुणनिधे दामोदरा माधवा॥
हे कृष्ण कमलापते यदुपते सीतापते श्रीपते।
बैकुण्ठाधिपते चराचरपते लक्ष्मीपते पाहिमाम्॥

5. नाम पाहरु दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट।
लोचन निजपद जंत्रित जाहि प्राण केहि बाट।। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Trending news