Kumbh Love Rashifal 2024: प्यार के हर मोर्चे पर सफल रहेंगे कुंभ जातक, लव लाइफ में इस वजह से आ सकती है दरार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2021591

Kumbh Love Rashifal 2024: प्यार के हर मोर्चे पर सफल रहेंगे कुंभ जातक, लव लाइफ में इस वजह से आ सकती है दरार

Kumbh Love Rashifal 2024: वर्ष 2024 ज्योतिष के आधार कैसा रहेगा आपका प्रेम का राशिफल..कुछ खट्टा -मीठा रहेगा कुंभ के लिए नया साल....आपको हम इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे...

Aquarius Love Rashifal 2024

Aquarius Love Rashifal 2024: एक मनुष्य के जीवन में प्यार बहुत महत्वपूर्ण होता है.  प्रेम के बिना इस संसार की कल्पना भी नहीं कर सकते. इंसान जीवन भर एक सच्चे प्रेम की तलाश में रहता है. किसी को प्यार मिलता है और कोई उसकी तलाश में लगा रहता है. वैदिक ज्योतिष में शुक्र को प्रेम का कारक कहा गया है.  पंचम और सप्तम भाव प्रेम और विवाह के घर हैं, वहीं एकादश भाव से कामना पूर्ति का विचार होता है.  राहु-केतु, शनि और मंगल ये 4 पापी ग्रह रिश्ते को बनने नहीं देते और अगर रिश्ता बन भी गया तो खत्म कर देते हैं. प्रेम संबंधों के मामले में कुंभ राशि के लिए नया साल कैसा रहेगा, आइए इस बारे में बात करते हैं.

Love Rashifal 2024: सिंह राशि के लोग साल 2024 में रहे सावधान, शादीशुदा रिश्ते में आएगी दरार, वहीं कुंवारों की चिंता होगी दूर

कुंभ लव राशिफल 2024 (Aquarius Love Rashifal 2024)
हिंदू पंचांग के मुताबिक अगर बात की जाए कुंभ राशि की तो साल 2024 प्रेम के लिहाज से बहुत अच्छा रहेगा. आपके लिए ये नया साल अद्भुत अनुभव लेकर आएगा. आप प्यार के मामले में हर मोर्चे पर सफल रहेंगे.  आपको प्रेम का प्रपोजल मिल सकता है. आपको मनचाहा साथी मिलेगा. नए साल की शुरुआत में आपके रिश्ते में कुछ तनाव हो सकता है. पंचांग के अनुसार मार्च के महीने के बाद गुरु शुक्र की शुभता से आपके रिश्ते में अच्छा विश्वास पैदा होगा. 

Kark Love Rashifal 2024: कर्क राशि के लिए रोमांटिक रहेगा साल 2024, लव लाइफ में राहु-केतु पैदा कर सकते हैं दिक्कत

नए संबंध में आनंद का अनुभव
सिंगल जातकों की लाइफ में किसी खास की एंट्री होगी. ये लोग नए संबंध में जाकर आनंद का अनुभव करेंगे.आपके रिश्ते में मजबूती आएगी. लव लाइफ आपकी खूब अच्छी चलेगी.  शादीशुदा जातकों का समय अच्छा रहेगा. ये जातक वैवाहिक जीवन में है वो अपने रिश्ते में एक नई ऊर्जा का अनुभव करेंगे. आप अपने पार्टनर के साथ किसी विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.  शनि का गोचर लग्न में रहेगा जिससे आप अपने पार्टनर की ओर समर्पित रहेंगे.

Mithun Love Rashifal 2024: साल 2024 में मिथुन राशि को मिलेगा ऐसा पार्टनर जो बदल देगा जिंदगी, लव में धोखे का भी चख सकते हैं स्वाद

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

Makar Love Rashifal 2024: मकर राशि की लव लाइफ के लिए शानदार रहेगा साल 2024, गुरु के गोचर से रिश्ते में आएगी स्थिरता

Love Rashifal 2024: धनु राशि के लिए लव के मामले में कैसा रहेगा साल 2024, तीसरे व्यक्ति की दखलअंदाजी करेगी व्यक्तिगत जीवन खराब

Scorpio love horoscope 2024: वृश्चिक जातकों के लिए शानदार रहेगा New Year, जूनून और इश्क से भरपूर रहेगा साल 2024

 

Trending news