सहारनपुर: ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2056385

सहारनपुर: ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

Saharanpur News: सहारनपुर में ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. 

Saharanpur Accident

नीना जैन/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां थाना देवबंद क्षेत्र के दुगचाढी गांव के पास देवबंद-मंगलौर मार्ग पर ईंटों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसके नीचे दबकर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों महिलाओं बाहर निकलवाया. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.  पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

चिलकाना रोड पर भी हुआ हादसा
वहीं, सहारनपुर के चिलकाना रोड पर कातला के पास भी हादसा हो गया. घना कोहरे में साइकिल सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर एक बस खाई में गिर गई. इसमें कई यात्री घायल हो गए. साइकिल सवार की हालत गंभीर है. चिलकाना बस यूनियन के यात्रियों को लेकर सहारनपुर जा रही थी. जैसे ही बस गांव के पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो आगे जा रहे एक टेम्पो को ओवरटेक करने का प्रयास किया. तभी अचानक एक साइकिल सवार बस के सामने आता दिखाई दिया. बस चालक ने साइकिल सवार को बचाने का प्रयास किया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई. इस घटना में साइकिल सवार समेत एक यात्री भी घायल हो गया है. दोनों की गंभीर अवस्था देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. साइकिल सवार घायल एक अध्यापक है जो कि प्रतिदिन साइकिल से गांव में बच्चों को पढ़ाने के लिए जाता था. 

Gorakhpur News:गोरखपुर में धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार रद्द, प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

Kanpur Accident: कोहरे का कहर !, कानपुर- इटावा हाईवे पर धुंध की वजह से चार वाहन आपस में टकराए

Trending news