UP News: महंत अवेद्यनाथ जी महाराज को सीएम योगी ने किया याद, कहा, गोरक्षपीठ उनके संकल्पों को पूरा करेगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1898801

UP News: महंत अवेद्यनाथ जी महाराज को सीएम योगी ने किया याद, कहा, गोरक्षपीठ उनके संकल्पों को पूरा करेगी

UP News: महंत अवेद्यनाथ जी महाराज को सीएम योगी ने किया याद, कहा, गोरक्षपीठ उनके संकल्पों को पूरा करेगी

CM Yogi Adityanath (File photo)

अजीत सिंह/लखनऊ: राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की 9वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह हुआ. गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज का जीवन अपने गुरु युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज के आदर्शों के अनुरूप भारत और भारतीयता के लिए, सामाजिक जीवन मूल्यों के लिए, राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित रहा है. ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ एवं महंत अवेद्यनाथ ने जिन परिस्थितियों में कार्य किया वे चुनौतीपूर्ण थे. उस समय देश में जो दुष्प्रवृतियां थी उनके खिलाफ मुखर होकर इन्होंने कार्य किया, जिसकी प्रासंगिकता आज भी बनी हुई है.

महंत अवेद्यनाथ महाराज की पुण्यतिथि 
सीएम योगी युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज की 54वीं तथा राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की 9वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित साप्ताहिक श्रद्धांजलि समारोह के अंतिम दिन मंगलवार (आश्विन कृष्ण चतुर्थी) को महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे. श्रद्धांजलि समारोह में अपने भावों को शब्द रूप देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मलीन महंतद्वय की पुण्य स्मृति में साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान जो भी विषय रहे, उनका केंद्र देश और धर्म था. यही विषय ब्रह्मलीन महंतद्वय के जीवन के भी केंद्र रहे. उन्होंने दोनों पूज्य संतों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि महंतद्वय के संकल्पों के अनुरूप गोरक्षपीठ पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी.

युगपुरुष के रूप में जानेगा आने वाला समय 
श्रद्धांजलि समारोह में रोहतक हरियाणा से पधारे अलवर राजस्थान के सांसद महंत बालकनाथ ने कहा कि आज हमारा वंश जिस धरातल पर टिका हुआ है, उसके निर्माण में बहुत बड़ा श्रेय गोरक्षपीठ का रहा है. उन्होंने कहा कि महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ के पदचिन्हों पर चलते हुए योगी आदित्यनाथ  को भी आने वाला समय एक युगपुरुष के रूप में जानेगा. जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य ने कहा कि श्रद्धांजलि में श्रद्धा का सबसे बड़ा विधान है. यह श्रद्धा, विश्वास का प्रतीक है. गोरक्षपीठ के ब्रह्मलीन महंतद्वय ने इस राष्ट्र को एक  करने में अपना अमूल्य योगदान दिया. 

वार्षिक पत्रिका का हुआ विमोचन
इस अवसर पर महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय जंगल भूषण के संस्थापक राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की पुण्यस्मृति को समर्पित महाविद्यालय द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका का विमोचन मंचासीन अतिथिगण द्वारा किया गया. सरस्वती वंदना तथा श्रद्धांजलि गीत महाराण प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस गोरखपुर की छात्राओं,  वैदिक मंगलाचरण रंगनाथ, गोरक्षाष्टक पाठ गौरव तिवारी एवं आदित्य पांडेय, महंत अवेद्यनाथ स्त्रोतपाठ डॉ प्रांगेश मिश्र तथा संचालन माधवेंद्र राज ने किया. कार्यक्रम में जगतगुरु रामानंदाचार्य, महंत चेताई नाथ, महंत शेरनाथ जी बापू, महंत सुरेश दास, महंत शिवनाथ, योगी कमलनाथ, स्वामी नारायण गिरी, महंत गंगादास, महंत मिथलेशनाथ, महंत रवींद्र दास, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह,  विधायक विपिन सिंह, अंकुर राज त्रिपाठी, महेंद्र पाल सिंह, श्यामधनी राही आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Trending news