बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1463737

बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की भिड़ंत, 6 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Bahraich Accident News: बहराइच में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हैं. 

फाइल फोटो.

Bahraich Accident: लखनऊ बहराइच मार्ग पर घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के पास रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में करीब लगभग 6 लोगों की मौत जबकि दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद लाया गया है. कुछ लोगों को बहराइच व लखनऊ ट्रामा सेंटर कर दिया गया है. 

सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना को लेकर दुख जताया है. सीएमओ ऑफिस ने ट्वीट करते हुए कहा,"मुख्यमंत्री श्री myogiadityanath जी महाराज ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. महाराज जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर तत्परता के साथ राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. महाराज जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है."

कोहरे की वजह से हुआ हादसा
घटना बहराइच के जरवल इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह चार बजे हुआ. कोहरे की वजह से तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया. 13  लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. 

ट्रक ड्राइवर समेत छह लोगों की मौके पर मौत 
बहराइच पुलिस के अनुसार, थाना जरवल रोड अन्तर्गत ग्राम तप्पेसिपाह पानी टंकी के पास सरकारी बस रोडवेज नं0 UP 85AH 9044 जो लखनऊ से बहराइच की तरफ आ रही थी व ट्रक नं0 UP 21 BN 6042 जो बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रहा था दोनों आमने सामने टक्कर हो गयी. जिससे बस में बैठे 05 यात्रियों की और ट्रक ड्राइवर की मौके पर मृत्यु हो गयी. मृतकों का नाम पता तस्दीक किया गया जा रहा है. मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है. शान्ति व्यवस्था बनी हुई है. 

घायल यात्रियों के नाम
1. शिवा पुत्र अज्ञात उम्र करीब 32 वर्ष –नेपाल 
2.ओम प्रकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार उम्र 26 वर्ष नि0 सरडीहा थाना दरगाह शरीफ बहराइच 
3.कन्हई लाल पुत्र इन्द्र प्रताप उम्र 25 वर्ष नि0 दहसरा थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती 
4.दुर्गा पुत्र अमला उम्र 32 वर्ष नि0 सुखैत नेपाल 
5.प्रेम पुत्र रतन सिंह उम्र 48 वर्ष नि0 नेपाल (असम) 
6.विशाल पुत्र मदन उम्र 21 वर्ष नि0 सुखैत नेपाल 
7.शकुन्तला पत्नी चन्द्र बहादुर दमई उम्र 38 वर्ष नि0 दैलेख देवलखाडा नेपाल 
8.अबरार पुत्र मो0 शफीक उम्र 14 वर्ष नि0 मकराना राजस्थान 
9.छेपली पुत्र शौकत अली उम्र 25 वर्ष नि0 मकराना राजस्थान 
10.राम प्रकाश हरिश्चन्द्र उम्र 39 वर्ष नि0 चहलारी घाट थाना थानगांव सीतापुर 
11.धनीराम पुत्र गोकुल राम उम्र 45 वर्ष अच्छन थाना कोमल बाजार नेपाल 
12.करिश्मा पाण्डेय पुत्री शिवकान्त उम्र 32 वर्ष नि0 रनिया कानपुर देहात 
13.संदीप कुमार पुत्र लक्ष्मीशंकर उम्र 26 वर्ष नि0 इटावा घायलों को इलाज हेतु सीएचसी मुस्तफाबाद भेजा गया है. 

Trending news