राजस्थान के इस जिले में हैं भारत की सबसे छोटी नदी

भीषण गर्मी

इन दिनों देश के ज्यादातर हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. वहीं, मौसम ने एकदम से करवट बदल ली है.

बारिश को दौर

इसके चलते कहीं पारा 42 डिग्री है, तो कही पर बारिश को दौर चल रहा है.

भारत की सबसे छोटी नदी

ऐसे में आज हम आपको भारत की सबसे छोटी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं.

छोटी नदी

भारत की सबसे छोटी नदी राजस्थान के अलवर जिले में बहती है.

नाम

इस नदी का नाम अरवरी है, जो अरावली पर्वत से निकलती है.

लंबाई

अलवर से बहने वाली इस नदी लंबाई 45 किलोमीटर है.

वादियां

नदी चारों तरफ से अरावली की वादियों से घिरी हुई है.

साल 1985

अरवरी नदी साल 1985 में पूरी तरह सूख गई थी क्योंकि अकाल पड़ गया था लेकिन उसके बाद यह नदी कभी भी नहीं सूखी.

बांध

साल 1996 में अरवरी नदी के संरक्षण के लिए बांध बनवाए गए.

आकर्षण

आज के समय में अरवरी नदी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story