राजस्थान का एवरेस्ट, जिसकी खूबसूरती के आगे स्वर्ग भी है फेल

सबसे ऊंची चोटी

राजस्थान में अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी गुरुशिखर है.

ऊंचाई

यह छोटी अरावली की वादियों में समुद्रतल से 1722 मीटर की ऊंचाई पर है.

नाम

गुरुशिखर का ये नाम गुरु का शिखर से हुआ है, जो गुरु दत्तात्रेय के नाम पर पड़ा है.

बेटे

त्रिदेव के स्वरूप में पूजनीय भगवान दत्तात्रेय, महर्षि अत्रि और अनुसूया के बेटे थे.

भगवान गुरु दत्तात्रेय

भगवान गुरु दत्तात्रेय इसी चोटी पर रहते करते थे, जो उन्होंने तपस्या की थी.

प्राचीन मंदिर

फिलहाल गुरुशिखर पर दत्तात्रेय गुफा में प्राचीन मंदिर बना हुआ है, जहां रोजाना हजारों भक्त आते हैं.

शिवलिंग

मंदिर में भगवान दत्तात्रेय की चरण पादुकाएं है और गुरु दत्तात्रेय की प्रतिमा के आगे शिवलिंग है.

गुफा

कहते हैं कि यहां की गुफा में भगवान दत्तात्रेय ने तपस्या की था.

अरावली पर्वत श्रृंखला

गुरुशिखर चोटी का सबसे ऊपरी स्थान है, जहां अरावली पर्वत श्रृंखला का नजारा दिखाई देता है.

VIEW ALL

Read Next Story