Lok Sabha Chunav 2024:UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया मतदान,BJP के पक्ष में रुझान की कही बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2211951

Lok Sabha Chunav 2024:UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने किया मतदान,BJP के पक्ष में रुझान की कही बात

Sikar Lok Sabha Chunav 2024:सीकर के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 253 मतदान केदो पर सुबह 7:00 बजे से शांतिपूर्ण मतदान 18 वीं लोकसभा के लिए शुरू हुआ.शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपनी बारी-बारी से मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Sikar Lok Sabha Chunav 2024:सीकर के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में 253 मतदान केदो पर सुबह 7:00 बजे से शांतिपूर्ण मतदान 18 वीं लोकसभा के लिए शुरू हुआ.शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपनी बारी-बारी से मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

25 की 25 सीटें भाजपा जितेगी
सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है.ग्रामीण तथा शहरी इलाके में 18 वीं लोकसभा के मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला.क्षेत्रीय विधायक तथा यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा अपने बूथ संख्या 122 पर सवेरे 8 बजकर 50 मिनट पर मतदान किया.

400 पार के लक्ष्य के साथ देश में बनेगी सरकार
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि ग्रामीण तथा सभी विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है लोग अपने कार्य से निपटकर मतदान कर रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में आज मतदाताओं में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का रुझान देखने को मिल रहा है.

मतदाता भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कर रहे हैं आगामी 26 तारीख को द्वितीय चरण में होने वाले मतदान के साथ राजस्थान में भाजपा एक बार फिर 25 की 25 सीटें जीतकर तीसरी बार अपनी हैट्रिक बनाएगी.

वहीं देश में मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अपने 400 के लक्ष्य को पार करते हुए फिर से भाजपा की सरकार बनायेगी.253 कुल पोलिंग बूथों पर पुलिस तथा पैरामिलिट्री फोर्स का निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान करवाने को लेकर जाप्ता तैनात है. वहीं दो अति संवेदनशील तथा 46 संवेदनशील बूथ पर पुलिस तथा पैरामिलिट्री का अतिरिक्त जाता भी तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:SP राजर्षि राज वर्मा कर रहे है क्षेत्र का दौरा,कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

Trending news