भारतीय सेना और जापानी ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्सेज के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास, होगी अनेक तरह की ड्रिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2128852

भारतीय सेना और जापानी ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्सेज के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास, होगी अनेक तरह की ड्रिल

Rajasthan News: भारतीय सेना और जापानी ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्सेज के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास होगा, इस दौरान कई तरह की ड्रिल भी होगी.

‘धर्मा गार्डियन’ के पांचवे संस्करण की शुरुआत

Rajasthan News: भारतीय सेना और जापानी ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्सेज के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्मा गार्डियन’ के पांचवे संस्करण की शुरुआत हुई. महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 25 फरवरी से 9 मार्च तक संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया जाएगा.

जापानी दल का प्रतिनिधित्व 34वीं इन्फेंट्री रेजीमेंट के सैनिक कर रहे हैं. वहीं भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व राजपूतान राइफल्स की बटालियन कर रही है. अभ्यास के दौरान अनेक तरह की ड्रिल की जाएगी. जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने इसको लेकर जानकारी दी है.

‘धर्मा गार्डियन’ अभ्यास एक वार्षिक सैन्य अभ्यास है. भारत और जापान में इसका वैकल्पिक रूप से आयोजन  किया जाता है.  40-40 जवान दोनों देशों की टुकड़ी में शामिल हैं. 

अधिकारियों की माने तो भारत-जापान सामरिक सहयोग के व्यापक ढांचे के तहत ‘धर्मा गार्डियन’ अभ्यास आयोजित हो रहा है. इस दौरान हथियारों और उपकरणों की एक प्रदर्शनी भी 'आत्मनिर्भर भारत' पहल और देश की बढ़ती रक्षा औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित होगी. बता दें कि अभ्यास के दौरान जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के पूर्वी सेना के कमांडिंग जनरल लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी युइची भी  भारत आ सकते हैं.

पढ़िए एक और खबर

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजस्थान को सौगातें दे रहे हैं. सोमवार 26 फरवरी यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 41 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. ये लोकार्पण अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी देशभर में 1500 ओवरब्रिज 554 रेलवे स्टेशनों के साथ अंडरपास के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.21 रेलवे स्टेशन और 112 अंडरपास ओवरब्रिज इनमें से राजस्थान में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने  कुछ दिनों पहले भी 17 हजार करोड़ रुपए के अधिक की परियोजनाओं का  राजस्थान के लिए शिलान्यास किया था.

पीएम नरेंद्र मोदी देशभर में 1500 ओवरब्रिज 554 रेलवे स्टेशनों के साथ अंडरपास के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे.21 रेलवे स्टेशन और 112 अंडरपास ओवरब्रिज इनमें से राजस्थान में हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने  कुछ दिनों पहले भी 17 हजार करोड़ रुपए के अधिक की परियोजनाओं का  राजस्थान के लिए शिलान्यास किया था.

Trending news