Japur: मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर, ACS शुभ्रा सिंह ने सभी कलेक्टरों को जारी की एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2184498

Japur: मौसमी बीमारियों को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर, ACS शुभ्रा सिंह ने सभी कलेक्टरों को जारी की एडवाइजरी

Rajasthan News केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस साल मौसमी बीमारियों के ज्यादा फैलने की आशंका जताए जाने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आया है.

ACS Shubhra Singh

Rajasthan News केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस साल मौसमी बीमारियों के ज्यादा फैलने की आशंका जताए जाने के बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आया है. मौसमी बीमारियों की रोकथाम को लेकर चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही घरों में मच्छरों के लार्वा पाए जाने पर नोटिस और चालान के निर्देश भी जारी किए गए हैं.   इसके लिए गृह विभाग को भी चालान में मदद के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं.

बारिश के मौसम में बढ़ती  मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका  बनी रहती है. इसी के साथ डेंगू फैलने की आशंका केंद्र सरकार की ओर से जताई गई है.  इसको लेकर चिकित्सा एसीएस ने 17 विभागों के साथ बैठक कर समन्वय से मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए निर्देश दिए हैं.

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभागवार आवंटित कार्य

चिकित्सा विभाग

आशा और एनएनएम की क्षेत्रानुसार सर्वे टीम बनाएं

एलएचवी और चीएचएम की सुपरवाइजरी टीम बनाएं

टीमें घर घर बुखार के रोगियों का सर्वे और एंटोमोलोजिकल सर्वे ,
हाउस इंडेक्स/ ब्रेटू इंडेक्स की नियमित मॉनिटरिंग करना

एंटीलार्वल और एंटीएडल्ट गतिविधियां

बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिका बनाना

स्थानीय निकाय विभाग

नालियों की सफाई, गंदे पानी के स्त्रोतों में एमएलओ डालना

फोगिंग करना, सड़क पर बने हुए गड्डों को भरना

घर के बाहर पड़ी टंकी व अन्य पानी के स्त्रोंतों की साफ सफाई करवाना

जिन घरों में मच्छर के लार्वा पाए जाएं वहां नियुमानुसार नोटिस/
चालान की कार्यवाही की जाए

होर्डिंग्स के माध्यम से आईईसी एक्टिविटी करवाएं

बड़े बड़े जन निकायों की साफ सफाई व इनमें उगने वाले अनावश्यक

वनस्पतियों की साफ सफाई/ कटाई

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर समस्त सेनेटरी

इंस्पेक्टर को लार्वा का डेमोन्स्ट्रेशन व एंटीलार्वल गतिविधियों से प्रशिक्षित
करना

गृह विभाग

 मौसम बीमारियों से संबंधित चालान कार्यवाही में सहयोग प्रदान करना
पुलिस थाना परिसर में मच्छररोधी गतिविधियां करना
नागरिक सुरक्षा विभाग के माध्यम से छत पर रखी पानी की टंकियों
की सफाई करवाना व खुली टंकियों को ढंकने के निर्देश
घर घर सर्वे में चिकित्सा विभाग की टीम का सहयोग करना

चिकित्सा शिक्षा विभाग

मेडिकल कॉलेज से संबंधित सेंटीगल सर्विलेंस हॉस्पिटल में डेंगू की जांच 
एलाईजा मशीन से की जाए, 
डेली रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें
-मच्छररोधी वार्ड की स्थापना
मौसमी बीमारियों से होने वाली मृत्युओं की डेथ ऑडिट
ईएसआई हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल
डेंगू की जांच इलाईजा मशीन से कराएं, 
डेली रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और निदेशालय की ईमेल पर भिजवाएं
अपने कैंपस और संबंधित रिहायशी क्षेत्रों में सोर्स रिडक्शन और एंटीलार्वल
एक्टिविटी कराएं

महिला बाल विकास विभाग

आंगनबाड़ी वर्कर व हैल्पर के माध्यम से बुखार के रोगियों का सर्वे करना
आईईसी गतिविधियां, मच्छररोधी एक्टिविटीज करना

पशुपालन विभाग

चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर स्क्रब टायफस नियंत्रण व
बचाव के लिए एक्टिविटी
जूनोटिक डिजीज का डेटा शेयर करना

आयुर्वेद विभाग

 सर्वे और  सुपरविजन गतिविधियों में सहयोग करना

पंचायतीराज विभाग

 ग्राम सभा में जनजागरूकता एक्टिविटीज करना
 डेंगू आउटब्रेक में फोगिंग गतिविधियां करना
मनरेगा वर्कर्स में सोर्स रिडक्शन एक्टिविटीज
घर के बाहर रखी पानी के सत्रोतों की साफ सफाई
जहां भी जल स्त्रोतों में लार्वा पाए जाते हैं, वहां चालान की कार्रवाई करना

कंस्ट्रक्शन साइट पर लार्वा पाए जाने पर नोटिस व चालान की कार्रवाई  करना

समाज कल्याण विभाग

 विभाग से संबंधित स्कूल व हॉस्टल्स में सोर्स रिडक्शन व एंटीलार्वल एक्टिविटी कराएं

शहरी विकास एवं हाउसिंग बोर्ड

कॉलोनियों में मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट में नियमित एंटीलार्वल व सोर्स
रिडक्शन गतिविधियों के लिए रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को शामिल करना और ओनरशिप सुनिश्चित करना
कंस्ट्रक्शन साइट पर एक्टिविटीज

नर्सिंग काउंसिल

 सर्वे के लिए नर्सिंग स्टूडेंट उपलब्ध कराना

शिक्षा विभाग

शनिवार को विद्यार्थियों को परीक्षा के समय मौसमी बीमारियों से बचाव व रोकथाम के बारे में जागरूक करना
विद्यालय परिसर में एंटीलार्वल व सोर्स रिडक्शन गतिविधियां करना
पोस्टर के माध्यम से आईईसी गतिविधियां करना

उड्डयन विभाग

पेसेंजर की बुखार की स्क्रीनिंग करना
एंटोमोलोजिकल सर्विलेंस, सोर्स रिडक्शन व एंटीलार्वल गतिविधियां करना
येलो फीवर प्रभावित देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग करना

रक्षा विभाग

परिसर में मच्छररोधी एक्टिविटीज, आईईसी एक्टिविटीज करना
डेंगू पॉजिटिव मरीजों की लाइन लिस्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भिजवाना
पॉजीटिव मरीजों के 50 घरों के आसपास मच्छररोधी एक्टिविटीज करवाना

पीएचईडी

मच्छरों के ट्रांसमिशन समय में पानी की नियमित सप्लाई की जाए
अगर पाइपलाइन टूटी हो तो उसकी मरम्मत जल्छी कराएं
 पानी में क्लोरिनेशन गतिविधियां कराएं

वहीं दूसरी मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से पैसेंजर की बुखार की स्क्रीनिंग के साथ ही येलो फीवर से प्रभावित देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग के निर्देश भी दिए गए हैं.   प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाने के लिए जन समुदाय को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सभी राजकीय कार्यालयों में शुक्रवार के दिन मच्छररोधी गतिविधियां करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

 

Trending news