Jaipur: ललित कला अकादमी में चार दिवसीय आर्ट प्रर्दशनी का आयोजन, 20 सितंबर तक चलेगा शो
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1358575

Jaipur: ललित कला अकादमी में चार दिवसीय आर्ट प्रर्दशनी का आयोजन, 20 सितंबर तक चलेगा शो

Jaipur: राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर में अदिरा ग्रुप द्वारा क्विंटेसेंस- दा कलर्स ऑफ क्रिएटिव सोलस ग्रुप आर्ट प्रर्दशनी का आयोजन किया जा रहा है.

आर्ट प्रर्दशनी का आयोजन

Jaipur: राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर में अदिरा ग्रुप द्वारा क्विंटेसेंस- दा कलर्स ऑफ क्रिएटिव सोलस ग्रुप आर्ट प्रर्दशनी का आयोजन किया जा रहा है. चार दिवसीय का उद्घाटन मुख्य अतिथि लक्ष्मण व्यास, राजस्थान ललित कला अकादमी के चेयरमैन और गेस्ट ऑफ होनर, आईएएस के के पाठक ने किया. राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर की गैलरी में आयोजित शो 20 सितंबर तक चलेगा. 

इस ग्रुप शो की क्यूरेटर अदिति अग्रवाल (फेदर आर्टिस्ट) और इरा टाक ( राइटर-आर्टिस्ट ) है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस कला प्रदर्शनी में दिल्ली, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, पुणे समेत देश के विभिन्न राज्यों से 34 कलाकार शिरकत कर रहे है. शो में 66 पेंटिंग्स और 2 स्कल्पचर प्रदर्शित किए गए है. आरएएस अधिकारी सोविला माथुर अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त के पद पर आसीन है, वह भी इस कला प्रदर्शनी में भाग ले रही है. जलरंगों से बनी उनकी पेंटिंग्स लाइफ के अलग-अलग फेज को डिफाइन करती हुई है.

लिम्का अवार्डेड कठपुतली कलाकार वृंदा हल्दिया ने इस बार अपनी कठपुतली के द्वारा नारी के त्रिदेवी रूप को कैनवास पर उतारा है, जिसमें देवी लक्ष्मी, देवी सरस्वती की दो चित्र प्रदर्शनी में देखने को मिलेंगे. साथ ही वह तीसरा रूप देवी पार्वती को प्रदर्शनी के दौरान लाइव चित्रित करेंगी. इन चित्रों के द्वारा वह नारी शक्ति के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाना चाहती है. नारी को पूजनीय स्थान देते हुए राजस्थान की कठपुतली कला को अपने नए रूप में बनाया है. 

यह भी पढ़ें - चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड

कलाकारों में पूजा महात्रे, कौशिक कुंदु, पूरण पुरी गोस्वामी, सुरेश कुमार, परवीन सईद, प्रज्ञा सोनी, हिमांशी गहलोत आदि कलाकर शामिल है. बडिंग आर्टिस्ट में बीकानेर से दो स्टूडेंट्स दिव्या कोठारी, देवांशु सोनी है. जयपुर से उर्वी जैन और ऋतिक बाड़गी भी स्टूडेंट्स है. सभी बडिंग कलाकारों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. शो के माध्यम से कलाकारों को राजस्थान ललित कला अकादमी से जुड़ने का सीधा मौका मिलेगा. नए कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए अवार्ड भी रखे गए है.

Reporter: Anup Sharma

खबरें और भी हैं...

नहीं रहे ओजस्वी वाणी के रामानंदी संत आचार्य धर्मेंद्र, SMS अस्पताल में ली अंतिम सांस, 20 दिन से थे भर्ती

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

राजस्थान में 15वीं विधानसभा का सत्र आज से शुरू, BJP विधायकों ने एक साथ बोला हमला

Trending news