Trending Quiz : भगवान श्री राम का असली नाम क्या था?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2024036

Trending Quiz : भगवान श्री राम का असली नाम क्या था?

Trending Quiz : इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने धूम मचा रखी है. लोग अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए इन दिनों खूब Quiz खेल रहे हैं. हम भी आपसे कुछ ऐसे ही सवाल पूछने जा रहे हैं, जो आपके लिए बहुतs उपयोगी साबित हो सकते हैं, और प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं.

 

Trending Quiz : भगवान श्री राम का असली नाम क्या था?

General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - कैसे पता करें कि सांप ने काटा है या नहीं?
जवाब 1 - सांप ने जहां काटा है, यदि वहां दांत के 2 निशान हैं तो समझ जाएं कि सांप जहरीला है. वहीं काटी हुई जगह पर दांत के कई निशान दिख रहे हैं तो समझ जाएं कि सांप जहरीला नहीं है.

सवाल 2 - शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है?
जवाब 2 - दांत इंसान के शरीर का वो हिस्सा है, जो उसके पैदा होने के बाद आते हैं और बुढ़ापे में उसके मरने से पहले चले जाते हैं.

सवाल 3 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान किस देश में आते हैं?
जवाब 3 - दुनिया में सबसे ज्यादा तूफान अमेरिका में आते हैं.

सवाल 4 - इंसान के शरीर का आखिरी अंग कौन सा है जो बढ़ना बंद कर देता है?
जवाब 4 - संपूर्ण कंकाल एक ही समय में बढ़ना बंद नहीं करता है. पहले हाथ और पैर रुकते हैं, फिर विकास का अंतिम क्षेत्र रीढ़ होता है.

यह भी पढ़ें

कप्तानी छूटने के बाद, क्या IPL 2024 में Kohli के साथ RCB में दिखेंगे Rohit Sharma?

सवाल 5 - क्या आपको पता है, कि भगवान श्री राम का असली नाम क्या था?
जवाब 5 - दरअसल, श्री राम का वास्तविक नाम "दशरथ राघव" था. रावण को पराजित करने के बाद उन्हें "श्री राम चंद्र" नाम दिया गया था.

सवाल 6 - क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा जंगल मौजूद है?
जवाब 6 - बता दें कि भारत के मध्य प्रदेश राज्य में ही सबसे ज्यादा जंगल हैं.

Trending news