आने वाला है चतुर्ग्रही योग, इन 5 राशियों के काम के दिन खत्म, मौज की बारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1646462

आने वाला है चतुर्ग्रही योग, इन 5 राशियों के काम के दिन खत्म, मौज की बारी

Zodiac Signs : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का चाल बदलने से हमेशा ही सभी 12 राशियों प्रभावित होती है. ये परिवर्तन कुछ राशियों के लोगों को लिए शुभ तो कुछ के लिए अच्छा नहीं रहता है. इस बार अप्रैल में होने वाले ग्रहों के गोचर के चलते चतुर्ग्रही योग बनने वाला है. जिसका असर 5 राशियों पर ऐसा होगा कि इन राशियों के मौज के दिन शुरू हो जाएंगे.

आने वाला है चतुर्ग्रही योग, इन 5 राशियों के काम के दिन खत्म, मौज की बारी

Zodiac Signs : वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का चाल बदलने से हमेशा ही सभी 12 राशियों प्रभावित होती है. ये परिवर्तन कुछ राशियों के लोगों को लिए शुभ तो कुछ के लिए अच्छा नहीं रहता है. इस बार अप्रैल में होने वाले ग्रहों के गोचर के चलते चतुर्ग्रही योग बनने वाला है. जिसका असर 5 राशियों पर ऐसा होगा कि इन राशियों के मौज के दिन शुरू हो जाएंगे.

चलिए बताते हैं आपको ये चतुर्ग्रही योग(Chaturgrahi Yoga) होता क्या है ?
दरअसल जब 4 ग्रह एक साथ संयोग करते हैं तो ये योग बनता है. 14 अप्रैल को सूर्य और 22 अप्रैल को गुरु का गोचर होने वाला है. वैदिक गणना के हिसाब से इस दौरान 12 साल बाद गुरु का मेष राशि में प्रवेश होगा और ये चतुर्ग्रही योग बनेगा.

इन राशियों को होगा फायदा 

मेष राशि (Aries Zodiac)
आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा.
जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
नौकरी और करियर के हिसाब से शुभ समय होगा.
कई शुभ समाचार आपको मिलेंगे.

कर्क राशि (Cancer Zodiac)
कई सफलताएं हाथ लगेंगी.
करियर को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल होगी.
शुभ समाचार मिलेगा.
कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलेगा.

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
नौकरी में नया बदलाव हो सकता है.
ये बदलाव शुभ होगा.
चहुमुखी विकास करेंगे.
तरक्की और सफलता दोनों मिलेगी.

मकर राशि (Capricorn Zodiac)
करियर में बड़ी सफलता के योग हैं.
कुछ सकारात्मक परिवर्तन होने वाले हैं.
प्रमोशन के चांस हैं.
नई नौकरी और बढ़िया सैलरी का ऑफर मिल सकता है.

मीन राशि(Pisces Zodiac)
ये योग आपके जीवन में खुशियां लाएगा.
आय के नए स्त्रोत बनेंगे.
नौकरी की तलाश खत्म हो गयी.
नौकरीपेशा हैं तो बढ़िया नौकरी का ऑफर मिलेगा.
पुरानी समस्याों का अंत होगा.

4 दिन बाद सूर्य खोल देंगे किस्मत का ताला, इन राशियों को एक महीने तक नो टेंशन
 

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )

Trending news